Advertisment

Leke Prabhu Ka Naam Teaser Out: फिल्म के पहले गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम, सामने आया टीजर

हाल ही में फिल्म के पहले गाने यानि लेके प्रभु का नाम का पहला टीजर रिलीज किया है। जो सलमान और कटरीना के बीच की कैमेस्ट्री बताता है।

author-image
Bansal News
Leke Prabhu Ka Naam Teaser Out: फिल्म के पहले गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम, सामने आया टीजर

Leke Prabhu Ka Naam Teaser Out: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 ( Tiger 3) को लेकर जहां पर फैंस की उत्सुकता बनी हुई है वहीं पर हाल ही में फिल्म के पहले गाने यानि लेके प्रभु का नाम का पहला टीजर रिलीज किया है। जो सलमान और कटरीना के बीच की कैमेस्ट्री बताता है।

Advertisment

शानदार लोकेशन पर थिरके स्टार्स

यहां पर फिल्म के इस गाने की बात की जाए तो, सामने आए गाने के पहले टीजर में सलमान और कटरीना को टर्की के कप्पाडोसिया में एक शानदार लोकेशन पर गाने पर थिरकते दिखाया जा रहा है। इस फिल्म के टीजर को रिलीज करने के बाद अब फिल्म के गाने को सोमवार, 23 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।

यहां पर फिल्म में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के सुपर-एजेंट टाइगर और ज़ोया को दोहराते हुए वापस आ गए हैं और इंटरनेट पर हंगामा मच गया है।

किसने दी गाने को आवाज

यहां पर फिल्म के गाने को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है और अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने गाया है! इस गाने में दोनों सुपरस्टार बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, जो निश्चित रूप से इस त्योहारी सीजन का पार्टी एंथम बन जाएगा।

Advertisment

इसके अलावा इस गाने में आप वाइबी डांस ट्रैक को भी सलमान और कटरीना के बीच केमेस्ट्री करते देख सकते है। वहीं पर दीवाली के मौके पर 12  नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Supreme Court: राहुल गांधी को एक और बड़ी राहत, SC ने लोकसभा सदस्यता बहाली को चुनौती देने वाली जनहित याचिका की खारिज

Relationship Tips: भूलकर भी ना करें पार्टनर इन बातों को शेयर, रिश्ते में ला सकती है खटास

Advertisment

Today History: आज के ही दिन चीन ने भारत पर हमला किया, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Salman Khan,Katrina Kaif,Tiger 3,Arijit Singh,sizzling chemistry

Salman khan katrina kaif tiger-3 Arijit Singh Leke Prabhu Ka Naam Teaser sizzling chemistry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें