CG New CM: छत्‍तीसढ़ में आज विधायक दल की बैठक, CM फेस का खत्‍म होगा सस्पेंस

रायपुर। CG New CM: छत्‍तीसढ़ में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसमें दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों सीएम के नाम को लेकर विधायकों की राय लेंगे।

CG New CM: छत्‍तीसढ़ में आज विधायक दल की बैठक, CM फेस का खत्‍म होगा सस्पेंस

रायपुर। CG New CM: छत्‍तीसढ़ में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसमें दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों सीएम के नाम को लेकर विधायकों की राय लेंगे।

पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,मनसुख मांडवीया, नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे।

छत्‍तीसढ़ में बीजेपी 54 सीटें जीत कर बहुमत में आ गई है, चुनाव परिणाम के बाद अब CM चेहरे के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारे चर्चाओं से गुलजार हैं। इसके बाद भी ये सवाल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जैसा बन कर हर गया है।

बता दें, शानिवार को देर रात पर्यवेक्षकों का दल रापुल पहुंचा, जो आज यानी रविवार को छत्‍तीसगढ़ बीजेपी कार्यालय में विधायकों के साथ फेस-टू-फेस चर्चा करेंगे और रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली हाईकमान को भेजेंगे।

इन नामों पर लग सकती है मुहर

छत्‍तीसगढ़ में नए सीएम पद के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णु देव साय का नाम सबसे आगे है।

इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि इनके अलावा कोई चौकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है। हालांकि यह नहीं का जा सकता है कि कौन नया सीएम होगा।

कैसे होगा नए सीएम का चयन?

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी को दिल्ली में लंबे समय तक मेल-मुलाकात का दौर चलता रहा, काफी चर्चा होने के बाद पार्टी ने तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्‍त किया, जो विधायकों से चर्चा करेंगे।

इसके बाद पर्यवेक्षकों सीएम नाम को दिल्‍ली भेजेंगे, जहां बीजेपी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद सीएम के नमा का ऐलान होगा।

पर्यवेक्षकों प्रदेश की सभी 54 विधायकों से सीएम के नाम को लेकर चर्चा करेंगे और जिसका नाम इस बैठक में निकलकर सामने आएगा उसे प्रदेश का नया सीएम बनाया जाएगा।

पर्यवेक्षकों की प्रोफाइल

1.अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा झारखंड से तल्लुक रखते हैं और आदिवासी समुदाय के दिग्गज नेता है, वर्तमान में वे केंद्रीय जनजातीय मंत्री हैं।

2. सर्वानंद सोनोवाल

सर्वानंद सोनोवाल असम के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वे मौजूदा समय में मोदी कैबिनेट में बंदरगाह, जहाजरानी और आयुष विभाग के मंत्री हैं।

3. दुष्यंत कुमार गौतम

दुष्यंत कुमार गौतम बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं, जो अनुसूचित जाति से ताल्‍लुक रखते हैं। इसके अलावा वे RSS से लंबे सयम से जुड़े रहे है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: विवादों में फंसा डायल-100 का टेंडर, 690 करोड़ से बढ़कर दोगुनी हुई राशि

Ram Mandir Ayodhya: गर्भगृह की फिनिशिंग पूरा, संगमरमर से बने कमल के फूल पर स्थापित होगा सिंहासन

MP Aaj Ka Mudda: सोमवार को खत्म होगा इंतजार! एमपी को मिलेगा ‘नया’ सरदार

MP में कौन बनेगा CM: सोमवार को होगा खुलासा, मुख्यमंत्री शिवराज बोले-राम..राम! 

WPL Auctions 2024: भारत की इन 2 ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों ने मारी बाजी, किया करोड़ का आंकड़ा पार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article