Leela Sahu Road Demand Viral Video BJP Statement: मध्य प्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू पिछले एक साल से अपने गांव तक सड़क बनवाने की मांग कर रही हैं। उन्होंने पहले भी एक वीडियो बनाकर प्रशासन और नेताओं से गुहार लगाई थी, जिस पर उन्हें केवल आश्वासन मिला। अब जब सड़क नहीं बनी, तो उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाई। लेकिन इस बार जो प्रतिक्रिया आई, उसने सबको चौंका दिया।
डिलीवरी डेट बता दो, उससे पहले उठवा लेंगे
सीधी से BJP सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से जब लीला साहू के वायरल वीडियो पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, घबराने की जरूरत नहीं, हमारे पास एंबुलेंस, अस्पताल, आशा कार्यकर्ता हैं। डिलीवरी की संभावित डेट बताएं, एक हफ्ता पहले उठा लेंगे और अस्पताल में भर्ती करा देंगे।
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि सांसद सड़क नहीं बनाते, ये काम इंजीनियर और ठेकेदार का होता है। साथ ही इस स्थिति के लिए उन्होंने पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया जबकि सीधी से पिछली बार भी BJP की ही सांसद रीति पाठक थीं।
PWD मंत्री ने भी झाड़ा पल्ला
राज्य के PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अगर हर कोई सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सड़क मांगेगा, तो क्या हम सीमेंट-कंक्रीट और डंपर लेकर पहुंच जाएंगे? उन्होंने कहा कि बजट सीमित होता है और सड़क निर्माण के लिए तय प्रक्रियाएं होती हैं। हर मांग को सोशल मीडिया के आधार पर पूरा नहीं किया जा सकता।
लीला साहू का सवाल- वोट दिया है तो जवाबदारी भी निभाइए
लीला साहू ने वीडियो शेयर कर कहा, मैंने आपको वोट दिया है, लेकिन आज भी मेरे गांव तक सड़क नहीं है। डबल इंजन की सरकार के बावजूद कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि हालात देखने तक नहीं आया। उन्होंने बताया कि गांव में 6 महिलाएं गर्भवती हैं, और एंबुलेंस जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं मिल पा रही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके प्रसव के दौरान कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
10 किमी तक सड़क का नामोनिशान नहीं
गांव में लगभग 10 किलोमीटर तक सड़क नहीं है, जिससे गांव वालों को न केवल पैदल चलने में कठिनाई होती है, बल्कि आए दिन वाहन भी कीचड़ और गड्ढों में फंस जाते हैं। ये हालात सरकार की अंत्योदय सड़क योजना की हकीकत बयां करते हैं, जो अब तक इन ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाई है।
क्या सड़क मांगना अब भी अपराध है?
लीला साहू का सवाल सीधा है अगर सोशल मीडिया पर दर्द बताना भी नेताओं को बुरा लगने लगा है, तो फिर जनता किससे उम्मीद करे?
ये भी पढ़ें : IRCTC Himachal Tour Package: IRCTC लाया हिमाचल का सबसे सस्ता टूर पैकेज, 8 दिनों की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल्स