Advertisment

Leela Sahu Girl Birth: सीधी की यूट्यूबर लीला साहू के घर आई नन्ही परी, बेटी के जन्म पर कांग्रेस विधायक ने दी शुभकामनाएं

Leela Sahu Baby Girl Birth: सीधी की यूट्यूबर लीला साहू (Leela Sahu), जो लंबे समय से अपने गांव में पक्की सड़क की मांग को लेकर सुर्खियों में रही थीं, उनके घर नन्ही परी का आगमन, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

author-image
Shaurya Verma
Leela Sahu Baby Girl Birth Sidhi Youtuber congress Mla ajay singh hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • लीला साहू के घर आई नन्ही परी
  • सीधी की यूट्यूबर ने बेटी को दिया जन्म
  • कांग्रेस विधायक ने दी लीला को बधाई
Advertisment

Leela Sahu Baby Girl Birth: सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ और संघर्ष के लिए सुर्खियों में रही सीधी की यूट्यूबर लीला साहू (Leela Sahu) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहीं लीला साहू ने बेटी को जन्म दिया है। हॉस्पिटल से लीला साहू ने अपनी नन्ही परी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसके बाद उनके शुभचिंतकों ने बधाइयों का तांता लगा दिया।

[caption id="attachment_878422" align="alignnone" width="1012"]Husband of Leela sahu लीला साहू अपने पति के लाथ[/caption]

विधायक अजय सिंह ने दी शुभकामनाएं 

[caption id="attachment_878425" align="alignnone" width="1009"]publive-image कांग्रेस विधायक ने दी शुभकामनाएं[/caption]

Advertisment

कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने भी बिटिया के जन्म पर लीला साहू और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा— “ग्राम खड्डी खुर्द की श्रीमती लीला साहू के घर लक्ष्मी स्वरूपा बेटी का जन्म हुआ है। हाल ही में उन्होंने अपने गांव की खराब सड़क को सही करने के लिए आवाज़ उठाई थी ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। मैं उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं और दोनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

सड़क की मांग से बनीं चर्चा का विषय  

[caption id="attachment_878423" align="alignnone" width="1009"]publive-image लीला साहू डिलीवरी के बाद[/caption]

आपको बता दें कि लीला साहू लंबे समय से अपने गांव की सड़क की मांग कर रही हैं। वे तब सुर्खियों में आईं जब गर्भवती होने के बावजूद उन्होंने प्रशासन से सड़क बनवाने की गुहार लगाई। खराब सड़क की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था।

Advertisment

सांसद के बयान से बढ़ा विवाद  

publive-image

इस दौरान विवाद तब और बढ़ गया जब स्थानीय सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का एक विवादित बयान सामने आया। उन्होंने सड़क की मांग उठाने पर लीला साहू को “उठवा लेने” जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद मामला और गरमा गया और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठे।

अजय सिंह ने बनवाई सड़क  

विवाद के बाद चुरहट विधायक अजय सिंह ने निजी खर्चे पर सड़क बनवाने का काम शुरू करवाया। इस पहल से लीला साहू को राहत मिली और उनके संघर्ष को एक नई पहचान भी मिली। अब बेटी के जन्म के बाद लीला साहू एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार 

सीधी की यूट्यूबर लीला साहू ने अपनी नन्ही परी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। तस्वीरों में वे अस्पताल में बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। लोगों ने उनके इस नए जीवन अध्याय पर ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और इसे “संघर्ष के बाद मिली खुशियों का तोहफ़ा” बताया है।

Advertisment

Bhopal News: 28 वर्षीय युवती का नाबालिग पर आया दिल, BF बना भगा ले गई, दोनों वापस लौटे तो मां बोली- बहू तो बनेगी लेकिन…

Bhopal Love Story

अक्सर देखने-सुनने में आता है कि बॉयफ्रेंड फलां को भगा ले गया, लेकिन यहां प्रेम कहानी उल्टी है। भोपाल में नाबालिग बॉयफ्रेंड को एक 28 साल की युवती भगा ले गई। दोनों दो महीने तक गायब रहे।

जैसे ही बॉयफ्रेंड बालिग हुआ, दोनों वापस लौट आए। बेटे को देख मां को बड़ी तसल्ली मिली, लेकिन उसके साथ युवती को देख टेंशन हो गया। जब मामला खुला तो लड़के की मां ने कहा- ये बहू तो बनेगी हमारी, लेकिन…। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sidhi Congress MLA Ajay Singh SidhiNews Road demand Leela Sahu leelasahu LeelaSahuVideo SidhiVideo लीला_साहू Sidhi Viral Women Sidhi's YouTuber Daughter's birth MP Rajesh Mishra controversy Sidhi's news leela sahu baby girl birth leela sahu new born child
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें