Viral Story 2023: दुल्हन अपने दूल्हे को बीच सड़क पर ही छोड़कर बाइक से कहीं फरार हो गई. ये फ़िल्मी दुनिया की तरह ही नज़र आने वाली एक असल सच्चाई हैं, जो बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आई हैं.
दरअसल, दुल्हन बीच सड़क पर दुल्हे की गाड़ी से उतरकर अपहरण किये जाने का शोर मचाने लगी. तभी वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. काफी देर तक हंगामा करने के बाद दुल्हन एक बाइक से दूल्हे को बीच सड़क पर ही छोड़ फरार हो गई.
अब ये हैरान कर देने वाला मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है. ये पूरा मामला समस्तीपुर जिले के रोसड़ा मुख्य मार्ग का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात दूल्हा बेझा-डीह लगुनियाँ से बारात लेकर अंगारघाट के डिहुली गांव पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: Room For Rent: 12वीं में नंबर थे कम! तो मकान मालिक ने रेंट पर नहीं दिया कमरा, हैरान कर देने वाला मामला
बीच रास्ते दूल्हे को छोड़ दुल्हन बाइक से हुई फ़रार
यहां पर पूरे रीति-रिवाज से दूल्हा-दुल्हन की शादी करवाई गई. उसके बाद घर वालों ने दुल्हन को विदा भी किया. फिर विदाई के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर जब अपने घर लौट रहा था. तभी दुल्हन ने समस्तीपुर रोसड़ा मार्ग के पास छोटे भाई को उल्टी होने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवा दी.
उसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान करके रख दिया. क्योंकि दुल्हन गाड़ी से उतरते ही खुद का अपहरण होने का जिक्र करते हुए हंगामा मचाने लगी. दुल्हन की आवाज सुन कुछ स्थानीय लोग भी वहां पर जमा हो गए.
हैरान कर देने वाला बयान भी आया सामने
भारी हंगामे के बाद दुल्हन अपने भाई को लेकर एक बाइक से फ़रार हो गई. इस दौरान बेचारा दूल्हा रोड़ पर ही खड़ा रह गया. अब दुल्हन की तरफ से इस पूरे मामले पर जो बयान सामने आया है, उसे सुन सभी का दिमाग चकरा गया.
दुल्हन का कहना था कि उसके छोटे भाई को कार में उल्टी हो रही थी. तभी दूल्हे से मोबाइल मांगा तो उसने नहीं दिया. तो वहीं दूसरी तरफ दूल्हे का कहना था कि दुल्हन ने उससे कहा था कि छोटे भाई को उल्टी हो रही है. इसके बाद मैंने तुरंत गाड़ी रुकवा दी.
जैसे ही गाड़ी रुकी तो वह बाहर निकलकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाने लगी. उसके बाद वहां से दुल्हन अपने मायके चली है. इस मामले में दुल्हन के चले जाने के बाद दूल्हा भी बिना दुल्हन के ही वापस अपने घर लौट गया. फिलहाल, ये मामला सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सुर्खियों में बना हुआ हैं.
ये भी पढ़ें:
Voter ID Card: घर बैठे कैसे बनाएं नया वोटर आईडी कार्ड? मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस
International Dance Day: इंडियन डांस ने विदेशों में भी मचाई धूम, हर कोई थिरकने को मजबूर