Bihar News: मई महीने में जबलपुर स्थित बाघेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री बिहार आने वाले है, जहां वह राम कथा का वाचन करेंगे। इस खबर के बाद बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री की बिहार दौरे को लेकर दो टूक में कहा था कि अगर वह हिंदू-मुस्लिम करेंगे, तो एयरपोर्ट में उनकी घेराबंदी की जाएगी। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने उनके दौरे को लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सर्टिफिकेट बांटने का काम शुरू कर देना चाहिए कि ये बाबा सही हैं या गलत।
यह भी पढ़ें… Cyclone Mocha: इस दिन आएगा खतरनाक चक्रवाती तूफान मोचा, जाने मौसम विभाग की चेतावनी
ये भी बताए कौन से बाबा के पास जाना चाहिए
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, बिहार में ऐसा लग रहा है कि सारे ज्वलंत मुद्दे खत्म हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “राज्य सरकार को अपना सारा काम छोड़कर, विभागों में ताला लगाकर लगा देना चाहिए और सिर्फ सर्टिफिकेट बांटने का काम शुरू कर देना चाहिए कि ये बाबा सही हैं या गलत। साथ ही ये बताना भी शुरू कर देना चाहिए कि कौन से बाबा के पास जाना चाहिए और किस के पास नहीं।”
जातीय जनगणना के मुद्दे पर कोर्ट में अच्छे से पक्ष नहीं रखा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पटना हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना पर रोक लगा दी थी और मामले की सुनवाई जुलाई तक टाल दी थी। वहीं, इसको लेकर भी चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर कोर्ट में भी अच्छे से पक्ष नहीं रखा, ऐसे में सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो या नहीं।
यह भी पढ़ें… Shaista Parveen Mafia: अब पुलिस ने फरार शाइस्ता परवीन को किया माफिया घोषित, जाने ये बड़ी खबर
वहीं, चिराग पासवान ने कहा कि हमलोगों ने भी जातीय जनगणना का समर्थन किया था। इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी लोगों से राय लेना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।
वो आज विपक्षी एकता की बात कर रहे
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हाल ही पश्चिम बंगाल, यूपी, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के दौरे पर थे, जहां वह 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद कर रहे थे। इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा, ‘जो मुख्यमंत्री बिहारियों को एकजुट नहीं रख पाए, वो आज विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं। अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए इनको प्रधानमंत्री बनना हैं इसीलिए अर्जी लेकर ये अलग-अलग दरवाजे पर जा रहे हैं।’
यह भी पढ़ें… Nawazuddin Siddiqui Case: क्या आलिया आई नवाज से सुलह के मूड में, पोस्ट शेयर कर मांगी माफी