/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Least-Populous-Countries.jpg)
Least Populous Countries: दुनिया के खूबसूरत देशों की बात करें तो स्विटजरलैंड सबकी जुबां पर आता है. एशीया में मालदीव, इंडोनेशया के समुद्र तट आपको लुभाएंगे. लेकिन आज हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी आबादी तो 1 लाख से भी कम है, लेकिन ये देश इतने सुंदर हैं कि हर कोई यहां बस जाना चाहेगा. घूमने-फिरने के लिए ये जगहें 'स्वर्ग' से कम नहीं है.
यूरोपीय देश लिकटेंस्टीन
यह देश धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच स्थित है. 62 वर्ग मील में फैले इस देश का भौगोलिक आकार यूपी के किसी छोटे शहर के बराबर होगा. समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए फेमस यह मुल्क 15 अगस्त 1866 को जर्मनी से आजाद हुआ.
/https://afar.brightspotcdn.com/dims4/default/dae33fc/2147483647/strip/true/crop/3008x1504+0+0/resize/1440x720!/quality/90/?url=https://afar-media-production-web.s3.us-west-2.amazonaws.com/brightspot/4c/8b/4959ed08455ea3a4cf3d838a6763/liechtenstein-lede-shutterstock.jpg)
भारत की आजादी के दिन ही यहां भी आजादी मनाई जाती है. यह काफी अमीर है और सुंदर प्राकृतीक स्थलों से घिरा हुआ है. इसकी आबादी सिर्फ 40 हजार है.
मोनाको
मोनाको भी यूरोप का एक देश है, जो दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप भव्य प्रिंस पैलेस समेत और भी ऐतिहासिक स्थल देख सकते हैं. यहां के शानदार कैसिनो, जीरो इनकम टैक्स और सुविधाएं टूरिस्टों को आकर्षित करती हैं. इसे टैक्स हैवन देश भी कहा जाता है.
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2021/04/monaco-new-pixabay-6.jpg)
यहां के लोग बेहद अमीर हैं. मगर आबादी सिर्फ 36 हजार है. आप महज एक घंटे में पूरा देश घूम सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद रहने के लिए यह दुनिया की सबसे अच्छी जगह में से एक है.
ग्रीनलैंड
ग्रीनलैंड एडवेंचरस ट्रिप के लिए सबसे पसंदीदा जगह है. यहां का 85 प्रतिशत हिस्सा बर्फ से ढका है. जगह-जगह ग्लेशियर होने के कारण यह देश बहुत ही सुंदर दिखता है. इसके कानाक शहर में मिडनाइट सन की अवधि ढाई महीने तक रहती है. यहां के लोग रात को सोने के लिए काले पर्दे लगाते हैं.

इस जगह की सर्दियां लंबी और ठंडी होती हैं और रातें बेहद खूबसूरत. लेकिन यहां की आबादी महज 56 हजार है.
सैन मारिनो
यूरोपीय देश सैन मारिनो भी अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटकों को खूब लुभाता है. इटली से घिरे एक पहाड़ी देश में ऐतिहासिक वास्तुकला का नमूना आप देख सकते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wikipedia/commons/3/36/Città_di_San_Marino_2019.jpg)
यहां की आबादी करीब 34 हजार है. लेकिन हर 6 महीने में एक साथ दो राष्ट्राध्यक्ष चुने जाते हैं. 776 साल से यह परंपरा चली आ रही है. इस देश का इतिहास काफी समृद्ध है. इसकी आबादी सिर्फ 33 हजार है.
जिब्राल्टर
जिब्राल्टर एक छोटे से शहर की तरह नजर आता है. लेकिन इसकी विरासत काफी समृद्ध है. यह ब्रिटिश नौसैनिक शक्ति का प्रतीक रहा है, यहां एक भारी किलेबंद ब्रिटिश वायु और नौसैनिक अड्डा है. यह मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
/bansal-news/media/post_attachments/60/191560-050-87775E60/rock-of-Gibraltar.jpg)
यहां हर साल कई कलरफुल फेस्टिवल होते रहते हैं. यहां से आप मोरक्को, स्पेन और जिब्राल्टर यानी तीन देशों को देख सकते हैं. कोई भी जिब्राल्टर बंदरगाह से नौका ले सकता है और अन्य दो पड़ोसी देशों की यात्रा कर सकता है.
यह भी पढ़ें
MP Railway News: रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, भोपाल की ये ट्रेनें 6 दिसंबर तक के लिए कैंसिल
MAHATRANSCO Recruitment 2023: महाराष्ट्र की महाट्रांसको में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
CG DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इसी महीने मिल सकता है बढ़ा हुआ 4 प्रतिशत DA
Least Populous Countries, यूरोपीय देश लिकटेंस्टीन, मोनाको, ग्रीनलैंड, सैन मारिनो, जिब्राल्टर, आबादी 1 लाख से कम, स्विटजरलैंड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें