जयपुर। Sachin Pilot Nomination राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
समर्थकों के साथ निकाला जुलूस
उन्होंने टोंक शहर में बड़ा कुआं से पटेल सर्किल तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया गया। पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं।
Sachin Pilot files his nomination form Tonk Rajasthan 🔥🔥 pic.twitter.com/clRBXJwTst
— Surbhi (@SurrbhiM) October 31, 2023
राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
#WATCH | Tonk, Rajasthan: After filing his nomination from the Tonk Assembly, Congress Leader Sachin Pilot says, "The atmosphere in the state is in the favour of the Congress… The people have seen the methodology of the BJP and their performance in the state… The Congress… pic.twitter.com/AI8pgO3ClB
— ANI (@ANI) October 31, 2023
भाजपा ने नहीं उतारा टोंक सीट का उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टोंक सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख छह नवंबर है। पायलट ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टोंक सीट भाजपा के यूनुस खान को 54,000 से अधिक मतों से हराकर जीती थी।
ये भी पढ़ें
Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो
Rajasthan News, Sachin Pilot, Congress, Assembly Election, Tonk Seat