भोपाल : निर्मला सप्रे को लेकर कांग्रेस पहुंची HC, नेता प्रतिपक्ष ने इंदौर HC का दरवाजा खटखटाया, विधानसभा में शिकायत के बाद नहीं हुई सुनवाई. अब हमने कोर्ट में याचिका लगाई है : उमंग सिंघार. ‘निर्मला सप्रे जब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं’, ‘बीजेपी स्वीकार करने में क्यों हिचक रही है’, ‘वीडी शर्मा बताएं निर्मला उनके साथ हैं या नहीं’.
Politics News: MP Congress संगठन में बदलाव के संकेत, कई जिलों के जिला अध्यक्ष भी हटाए जा सकते हैं
भोपाल: कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, भंवर जितेंद्र सिंह ने दिए बदलाव के संकेत, एमपी में बदले जाएंगे कांग्रेस...