भोपाल : निर्मला सप्रे को लेकर कांग्रेस पहुंची HC, नेता प्रतिपक्ष ने इंदौर HC का दरवाजा खटखटाया, विधानसभा में शिकायत के बाद नहीं हुई सुनवाई. अब हमने कोर्ट में याचिका लगाई है : उमंग सिंघार. ‘निर्मला सप्रे जब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं’, ‘बीजेपी स्वीकार करने में क्यों हिचक रही है’, ‘वीडी शर्मा बताएं निर्मला उनके साथ हैं या नहीं’.
आज का मुद्दा: Hindu Rashtra की लड़ाई…Dhirendra Krishna Shastri ने की 3-4 बच्चों की पैरवी!
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को तीन से चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी...