/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/umang-singhar.webp)
एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाल ही में एक विशेष पॉडकास्ट में अपने जीवन और राजनीतिक सफर पर खुलकर चर्चा की। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक दृष्टिकोण को साझा किया।सिंघार ने बताया कि उन्होंने कभी राजनीति में आने का विचार नहीं किया था और शुरुआत में उनका सपना एक अच्छा क्रिकेटर बनने का था। उन्होंने कहा, "राजनीति में हर बॉल खेलना पड़ता है।"उन्होंने अपने जीवन के अनुशासन और नैतिक मूल्यों का श्रेय अपने पिता और बुआजी को दिया। स्कॉलरशिप लेने पर पिता द्वारा लगाई गई डांट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सक्षम होने पर मदद लेना सही नहीं है। उनका मानना है कि "ईश्वर ने सक्षम बनाया है, इसलिए लोगों की सेवा करनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ अपने संबंधों पर उन्होंने कहा, "कभी मनभेद नहीं रहे। वे पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानीय नेता हैं।" उन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मिलने वाले सम्मान को भी सराहा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें