/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Umang-Singhar-Letter.jpeg)
Umang Singhar Letter : मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बंगला ही मांग लिया। इसके लिये उन्होंने सीएम मोहन यादव का पत्र भी लिखा है। इसकी वजह जानकार आप हैरान रह जाएंगे।
उमंग सिंघार ने पत्र में ये लिखा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस संबंध में पत्र लिखा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/umang-singhar-1-479x559.jpg)
जिसमें उमंग सिंघार ने लिखा कि शासकीय आवास क्रमांक बी-9 बंगला मध्य प्रदेश की आदिवासी वर्ग की महान नेता और प्रदेश की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों तक आवंटित रहा है। वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ मेरी बुआ भी थीं।
लिहाजा, भावनात्मक रूप से इस शासकीय आवाज से मेरा लगाव भी है। मेरा अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे यह शासकीय आवास आवंटित करने का कष्ट करें।
संबंधित खबर: Umang Singhar: एमपी में ई-नगर पालिका वेबसाइट हैक, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कसा सरकार पर तंज, ट्वीट कर ये बोले
बी-9 में चल रहा शिवराज का दफ्तर
बता दें कि राजधानी भोपाल के लिंक रोड 1 पर 74 बंगला इलाके में स्थित बी-8 बंगला पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को आवंटित है। जिसे मामा का घर नाम दिया गया है।
इसी से लगा हुआ बी-9 बंगले में शिवराज सिंह का दफ्तर चल रहा है। राजनीतिक गलियारों में उमंग सिंघार के इस पत्र को एक तीर से दो निशाने की तरह देखा जा रहा है।
बी-9 बंगले को लेकर ये भी चर्चा
बी-9 बंगले को लेकर ये भी चर्चा है कि ये किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष को आवंटित है। बता दें कि किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह ही है।
BJP का पलटवार-15 माह की सरकार में याद क्यों नहीं आई!
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के पत्र पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को 15 माह की अपनी सरकार में अपनी बुआजी और अपने बचपन के भावनात्मक लगाव की याद क्यों नहीं आयी?
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1750084006799175721
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पत्र लिखकर सिंघार ने पर्दे के पीछे चुनाव हार चुके जीतू पटवारी पर निशाना साधा है. नरेंद्र सलूजा ने इसे लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें