Advertisment

Indira Hridayesh Passes Away: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

Indira Hridayesh Passes Away: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस, Leader of Opposition Indira Hridayesh passed away breathed taken last in Delhi

author-image
Shreya Bhatia
Indira Hridayesh Passes Away: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज राजनेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का आज निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के उत्तराखंड भवन में अंतिम सांसें ली। डॉ. हृदयेश का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के लिए वह शनिवार को राजधानी पहुंची थीं। आज उत्तराखंड भवन के कमरा नंबर 303 में उनकी हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। उनके शव को उत्तराखंड ले जाने की तैयारी हो रही है।

Advertisment

उत्तराखंड में पिछले दो दशकों से कांग्रेस पार्टी का प्रमुख चेहरा रहीं, डॉ. इंदिरा हृदयेश राज्य में विपक्ष की कद्दावर नेता थीं। धीर-गंभीर अंदाज और राजनीतिक परिपक्वता की वजह से विपक्षी नेता भी उनका सम्मान करते थे। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उत्तराखंड की इस दिग्गज राजनेता के निधन पर शोक जताया है। दिल्ली में उनके निधन की खबर आने के बाद कांग्रेस नेता अल्का लांबा, अनिल चौधरी, सरल पटेल समेत कई नेताओं ने डॉ. हृदयेश की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

दिल्ली आने से पहले शनिवार को डॉ. हृदयेश ने कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत हल्द्वानी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के रणनीतिक अभियान का वह प्रमुख हिस्सा थीं। इसी के मद्देनजर दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए वह शनिवार को यहां आई थीं। कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने आज उनके निधन की जानकारी दी।

Advertisment
uttarakhand news dehradun news Dehradun Hindi Samachar Dehradun News in Hindi Latest Dehradun News in Hindi congress leader indira hridayesh Indira hridayesh indira hridayesh admitted in hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें