MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि एक अज्ञात नंबर से ग्वालियर के सीमेंट कारोबारी के बेटे को धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब के बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है और उसकी 20 लाख रुपए में हत्या करने की सुपारी मिलने की बात कही।
यह भी पढ़ें… MiG 21 Aircraft: वायु सेना ने मिग 21 विमानों की उड़ानें रोकी, जानिए वजह
दो दिन में कर देगा हत्या
जानकारी के मुताबिक, 64 वर्षीय सुभाष चन्द्र जैन एक सीमेंट कारोबारी हैं। मूल रूप से भिंड के रहने वाले सुभाष का घर ग्वालियर में भी है। उनके बेटे राहुल जैन को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को बिश्नोई गैंग का शूटर बताया। इसके साथ ही उसने कहा कि उसे उसकी हत्या की 20 लाख रुपए की सुपारी मिली है। दो दिन में वह उसकी हत्या कर देगा।
दहशत में पूरा परिवार
बता दें कि व्यापरी के बेटे को धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में है वहीं व्यापरी का बेटा शहर छोड़कर चला गया है। व्यापारी ने मामले की शिकायत कंपू थाने में की है। शुरूआती जांच में तमिलनाडु के नंबर से धमकी मिलने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें… CSK VS DC: करो या मरो मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को रौंदा, प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली बनी दूसरी टीम
बता दें सिंगर सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। इससे पहले यह गैंग सुपर स्टार सलमान खान, शिवसेना सांसद संजय राउत सहित कई बड़े लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका है।