Advertisment

Lava Blaze 3 5G: Lava ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, 10 हजार में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स; इस दिन शुरू होगी सेल

Lava Blaze 3 5G Launch: भारतीय फोन मार्केट में कंपनियां 10 हजार के भीतर 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। 18 सितंबर से होगी सेल शुरू।

author-image
aman sharma
Lava Blaze 3 5G Launch

Lava Blaze 3 5G launching smartphones within Rs 10000 sale will start from 18th September Hindi news

Lava Blaze 3 5G Launch: भारतीय फोन मार्केट में कंपनियां 10 हजार के भीतर 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में अब लावा ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की तारीख की आधिकारिक डेट सामने आ चुकी है। ग्राहक इस फोन को 18 सितंबर से खरीद सकते हैं। लावा अपने ग्राहकों के लिए Lava Blaze 3 5G लेकर आया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सेगमेंट के पहले वाइब लाइट वाले फोन के रूप में पेश किया है। फोन को 13 सितंबर को लॉन्च किया गया था।

Advertisment
Lava में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

लावा के इस 10 हजार के अंदर आने वाले फोन में कंपनी ने धांसू प्रोसेसर दिया है। यह फोन MediaTek D6300 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। जबकि, इस फोन की डिस्प्ले 6.56 इंच HD+ पंच होल के साथ आती है। जबकि फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ दी गई है। वहीं, लावा के इस धांसू फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी का स्टोरेज मिल जाता है।

https://twitter.com/LavaMobile/status/1834502827911053438

इसके साथ ही इसमें 6जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है। इसके साथ ही फोन का कैमरा भी दमदार रहने वाला है। लावा के इस फोन में 50MP+2MP एआई रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इस फोन में वाइब लाइट भी दी गई है। लावा का यह फोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Lava Blaze 3 5G की इतनी रहेगी कीमत

Lava Blaze 3 5G की सेल इसी महीने की 18 तारीख को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। लावा के इस सस्ते 5G फोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। फोन को ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस धमाकेदार फोन की कीमत सेल में 9,999 रुपए रहेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- रियलमी ने लॉन्च किया Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन: 16 सितंबर से शुरू होगी सेल; गेमिंग के लिए बेस्ट होगा स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Series: Realme भी देगा iPhone 16 Series का ये कूल फीचर! नई सीरीज में कर सकती है बदलाव; जानें कैसे करता है काम

tech news Lava Blaze 3 5G Launched Lava Blaze 3 5G First Sale Lava Blaze 3 5G Lava Blaze 3 5G Launch Lava Blaze 3 5G India Launch Lava Blaze 3 5G Price Lava Blaze 3 5G specs Lava Blaze 3 5G Features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें