Advertisment

Lava Agni 3 भारत में लॉन्च: 21 हजार के अंदर मिलेगी दोनो तरफ डिस्‍प्‍ले, iPhone जैसा एक्‍शन बटन मचाएगा धूम, देखें लुक

Lava Agni 3 Price in India: लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 3 लॉन्च किया है, जो अपने अनोखे फीचर्स के कारण काफी चर्चा में है।

author-image
Aman jain
Lava Agni 3 Price in India

Lava Agni 3 Price in India

Lava Agni 3 Price in India: लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 3 लॉन्च किया है, जो अपने अनोखे फीचर्स के कारण काफी चर्चा में है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं। एक मुख्य डिस्प्ले फ्रंट की तरफ है, जबकि दूसरा छोटा OLED डिस्प्ले पीछे की तरफ है।

Advertisment

यह पीछे का डिस्प्ले नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी (Lava Agni 3) दिखाने के लिए (Lava Agni 3 launch date) उपयोगी है, जिससे यूजर्स को एक अनोखा अनुभव मिलता है। इस डुअल-डिस्प्ले डिज़ाइन ने यूजर्स को हैरान कर दिया है।

publive-image

Lava Agni 3 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट।

प्रोसेसर: मीडियाटेक Dimensity 7300X चिपसेट।

रैम/स्टोरेज: 8GB LPDDR5 रैम, 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज।

कैमरा: 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस।

बैटरी: 5,000mAh बैटरी, 66W फास्ट चार्जिंग।

ओएस: Android 14 बिन ब्‍लोटवेयर।

अन्य: इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल डिस्प्ले, और डॉल्बी एटमॉस डुअल स्पीकर्स​

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें- Mahakumbh Rule: महाकुंभ में अब शाही नहीं राजसी स्नान होगा, 8 अखाड़ों का फैसला, नहाने वालों को आधार कार्ड लाना जरूरी

स्‍मार्टफोन की खास कीमत

लावा का नया दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन आकर्षक डिजाइन के साथ मिडरेंज सेगमेंट में उपलब्ध है। Lava Agni 3 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB (Lava Agni 3) स्टोरेज के साथ 20,999 रुपए में आता है। हालांकि, इसमें चार्जर शामिल नहीं है। अगर आप 66W फास्ट चार्जर के साथ खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 22,999 रुपए होगी। इस फोन का अनोखा डुअल-डिस्प्ले डिजाइन इसे देखने में भी उतना ही आकर्षक बनाता है जितना कि यह सुनने में है।

Lava Agni 3 का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 24,999 रुपए है और इसमें 66W फास्ट चार्जर भी शामिल (Lava Agni 3 launch date) है। यह फोन 9 अक्टूबर से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इच्छुक खरीदार 8 अक्टूबर से सिर्फ 499 रुपए देकर इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Advertisment

publive-image

iPhone जैसा एक्‍शन बटन

Lava Agni 3 में एक कस्टमाइजेबल 'एक्शन' बटन दिया गया है जो iPhone 15 Pro के एक्शन बटन जैसा है। इस बटन को कॉल को साइलेंट करने, ऐप्स खोलने, वॉइस नोट्स रिकॉर्ड करने, फ्लैशलाइट ऑन करने और स्क्रीनशॉट लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NavIC, और USB टाइप-C पोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं​।

यह भी पढ़ें- Gwalior-Kailaras Memo Train: ग्वालियर से कैलारस आज से चलेगी मेमू ट्रेन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

Lava Lava Agni 3 Lava Agni 3 launch date Lava Agni 3 launch date announes Lava Agni 3 price Lava Agni 3 price in india dual display phone cheapest dual display phone cheapest dual display phone under 30K dual display phone under 30000 cheapest dual display phone under 20000 लावा लावा अग्नि 3
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें