Infinix Note 40S 4G: कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में Infinix Note 40S 4G को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही दे दी थी। Infinix अपनी Note 40 सीरीज़ को इसी साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर चुकी है।
Infinix जल्द लॉन्च करेगा बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन: AI लाइटिंग रिंग के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स,कंपनी ने दिखाया डिजाइन#Infinix #AI #Budget #Smartphone #technology
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/DOptHFXlEQ@InfinixIndia pic.twitter.com/JMQOVQ6Fch
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 30, 2024
मीडिया रिर्पोट की मानें तो आने वाले 4G हैंडसेट में कुछ समान स्पेसिफिकेशन होंगे, साथ ही लगभग एक जैसा परिचित डिज़ाइन होने वाला है।
इस फोन में आपको जिसमें हेलो AI लाइटिंग रिंग शामिल है। कंपनी की वेबसाइट पर स्मार्टफोन की पिक्चर शेयर की है।
Infinix Note 40S 4G की खास स्पेसिफिकेशन्स
Display: Infinix Note 40S 4G में 3D कर्व्ड 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080×2,436 पिक्सल) LTPS AMOLED स्क्रीन होगी जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स ब्राइटनेस होगी। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का अनिर्दिष्ट संस्करण भी प्रदान करेगा।
Camera: Infinix Note 40S 4G में अन्य Note 40 मॉडल्स से अलग केवल दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल सेंसर है, जिसके साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Battery: Infinix Note 40S में 5,000mAh की बैटरी है जिसे 33W एडॉप्टर से चार्ज किया जा सकता है। यह कंपनी की MagKit तकनीक के ज़रिए 20W पर वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसका माप 164.35 x 74.6 x 7.75 मिमी और वजन 176 ग्राम है।
Ram & Storage: स्टैंडर्ड नोट 40 मॉडल की तरह यह हैंडसेट मीडियाटेक के 6nm हीलियो G99 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होगा। कंपनी के मुताबिक इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
फोन को कंपनी की साइट पर ही लिस्ट किया गया है, लेकिन फिलहाल Infinix ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। साथ ही फोन की कीमत के बारे में भी कोई जिक्र नहीं किया गया है। फोन ओब्सीडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Gud Ki Kheer Benefits: डायबिटीज के मरीज भी ले सकते हैं खीर का मजा, ब्लड शुगर भी रहेगा कंट्रोल, जानिए क्या रेसिपी