Advertisment

Lauki Halwa Recipe: त्योहार के बाद खाना चाहते हैं कुछ लाइट, तो बनायें लौकी का हलवा, ये रही रेसपी

Lauki Halwa Recipe:दिवाली का त्योहार अभी-अभी गया है। और पर्व-त्योहार के मौके पर मेन कोर्स से लेके हर कुछ भी ऑयली और मसालेदार होता है ।

author-image
Bansal news
Lauki Halwa Recipe: त्योहार के बाद खाना चाहते हैं कुछ लाइट, तो बनायें लौकी का हलवा, ये रही रेसपी

Lauki Halwa Recipe:दिवाली का त्योहार अभी-अभी गया है। और पर्व-त्योहार के मौके पर मेन कोर्स से लेके हर कुछ भी ऑयली और मसालेदार ही होता है, तो क्यों न अब खाने में कोई ऐसी रेसिपी रखें, तो टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी और लाइट भी है।

Advertisment

चलिए आज हम आपको बताते हैं लौकी का हलवा बनाने की आसान रेसपी जो की लाइट होने के साथ-साथ हेल्थी भी है।

लौकी का हलवा बनाने के लिए सामग्री

लौकी – 1

चीनी – 1 कप (100 ग्राम)

मावा/खोया – 1/2 कप (50 ग्राम)

दूध – 1 बड़ा कप

इलायची पाउडर – 1 टी स्पून

घी – 2 टेबल स्पून

सूखे मेवे – 2 टेबल स्पून

लौकी का हलवा बनाने की विधि

सबसे पहले लौकी छीलकर कद्दूकस कर लें।

अब एक कड़ाही में घी डालकर मध्यम आंच में गर्म करें फिर इसमें लौकी डालकर भूनें।

इसके बाद इसमें दूध डालकर सूखने तक सूखने तक पकाएं।

अब लौकी में चीनी और मावा डालकर 10 मिनट तक चलाते हुए पकाएं।

जब मावा भुन जाए तब इसमें इलायची पाउडर और मेवे डालकर आंच बंद कर दें।

गर्मागर्म लौकी का हलवा सर्व करें।

यह भी पढ़ें 

Kolkata Air Pollution: दिवाली पर आतिशबाजी ने बिगाड़ी कोलकाता की हवा, यहां भी बढ़ा AQI

Advertisment

MP Travel and Tourism: इस ठंड में बनायें मध्य प्रदेश घूमने का प्लान, सस्ते में कर सकेंगे कई खूबसूरत जगहों की सैर

Ujjain: इस गांव में गोवर्धन पूजा पर होता है ‘मौत का खेल’, गायों के पैर से खुद को कुचलवाते हैं लोग

Govardhan Puja 2023: आखिर वीरेंद्र ठाकुर ने सीएम भूपेश को क्यों मारे सोंटे!

Advertisment

Mathura News: पटाखा बाजार की सात से अधिक दुकानों में लगी आग, कई लोग जख्मी

Lauki Halwa Recipe, Recipe, लौकी का हलवा, रेसपी

recipe Lauki Halwa Recipe लौकी का हलवा रेसपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें