नई दिल्ली। आज लोग घर में Laughing Buddha Vastu Tips हर चीज वास्तु के अनुसार अपनाते हैं। who is laughing buddha इसी क्रम में लोग vastu shashtra वास्तु में सबसे अधिक उपयोग astrology किए जाने वाले लाफिंग fangsui बुद्धा की। जी हां पर क्या आपको पता है वैसे तो लाफिंग बुद्धा को खुशहाली और समृद्धता का प्रतीक माना जाता है लेकिन यदि लाफिंग बुद्धा गलत दिशा में रखा जाए तो ये आपके लिए भारी नुकसान साबित हो सकता है। घर के लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति वास्तु के अनुसार बहुत शुभ मानी जाती है।
क्यों रखना चाहिए लाफिंग बुद्ध —
- लाफिंग बुद्धा को सुख, संपत्ति, संतोष और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्तियों को घर में सजाने से शुभ की प्राप्ति होती है। साथ ही लोग अपने घरों में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य के लिए इसे सजाते हैं।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, लाफिंग बुद्धा घर में सजाने से सकारत्मक उर्जा बढ़ती है। साथ ही इससे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा होता है। क्या आपको इस बात की जानकारी हैं कि अगर लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में न रखा जाए, तो इसका कितना बुरा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है।
- अगर आप भी खुशहाली के लिए लॉफिंग बुद्धा रखना चाहते हैं तो इसके पहले आपको दिशा और स्थान का ध्यान रखना चाहिए।
- किस दिशा में लगाएं लाफिंग बुद्धा (In Which Direction Laughing Buddha Should Be Placed) —
लाफिंग बुद्धा लगाते समय इस बात का रखें ध्यान —
लॉफिंग बुद्धा से जुड़ी सबसे पहली और जरूरी बात ये है कि इसकी कभी पूजा नहीं करना चाहिए।
घर के मुख्य द्वार पर कैसा हो लाफिंग बुद्धा —
वास्तु में लाफिंग बुद्धा कई तरह के असर दिखाता है। साथ ही इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि आप घर के मुख्य द्वार पर लाफिंग बुद्धा लगा रहे हैं तो इसकी साइज यानि ऊँचाई 30 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए।
अगर इससे ज्यादा ऊँचाई होती है तो ये आपके लिए उल्टा प्रभाव डाल सकती है। इसके अलावा लाफिंग बुद्ध की दिशा भी ऐसी होनी चाहिए कि ये मुख्य द्वार के सामने रखा जाए। ताकि मुख्य द्वार का दरवाजा खोलें तो उसके सामने लाफिंग बुद्धा का चेहरा दिखाई दें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग मूर्ति की माप करीब आठ अंगुल की होनी चाहिए।
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति किचन,डायनिंग रूम एवं बेडरूम में बिलकुल नहीं रखना चाहिए।
लोगों के बीच जाकर जोर-जोर से हंसते थे
लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) के बारे में माना जाता है कि ये ‘महात्मा बुद्ध’ के एक जापानी शिष्य थे। लाफिंग बुद्धा का असली नाम ‘होतेई’ था। होतई ने जब बुद्ध से शिक्षा प्राप्त कर ली तो वे अचानक से जोर-जोर से हंसने लगे और हंसी को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया। उन्होंने ठाना की वे जहां भी रहेंगे लोगों को हंसाते रहेंगे। उनका शरीर गोल-मटोल और पेट निकला हुआ था। वे जब भी लोगों के बीच जाते तो अपने बड़े से पेट को दिखाकर जोर-जोर से हंसने लगते और वहां का माहौल खुशनुमा कर देते थे। उनके इस स्वभाव की वजह से ही लोग ने उन्हें लाफिंग बुद्धा कहकर बुलाना शुरू कर दिया।
चीन और जापान में उन्हें भगवान माना जाता है
वे जहां भी जाते लोगों को इतना हंसाते थे कि वहां की नकारात्मता बिल्कुल गायब हो जाती थी। धीरे-धीरे लोग उनके अनुयायी बनते गए। उनके अनुयायियों ने उनका इस तरह से प्रचार किया कि चीन और जापान के लोग उन्हें भगवान मानने लगे और उनकी मूर्ति को घर में रखने लगे। चीन में होतेई को पुतई के नाम से भी जाना जाता है और उन्हें फेंगशुई का भगवान माना जाता है।
सुख-समृद्धि और खुशहाली के प्रतीक होते हैं लाफिंग बुद्धा
मान्यता है कि जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है, वहां सुख-समृद्धि और खुशहाली होती है और नकारात्मता दूर हो जाती है। लाफिंग बुद्धा भी कई तरह के होते हैं और इनका अलग-अलग मतलब होता है।
1. जो लाफिंग बुद्धा अपने दोनों हाथ को उठाए हुए होते हैं, माना जाता है वे तरक्की का मार्ग खोलते हैं। इन्हें यदि घर या कार्यस्थल पर रखा जाए तो पैसों की कमी नहीं होती।
2. जिनकी किस्मत का ताला न खुल रहा हो, उन्हें घर में लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए।
3. पैसों की कमी को दूर करने के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा का रखना शुभ होता है।
4. परिवार की सुख-समृद्धि और शांति के लिए बच्चों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में रखें।
5. व्यापार में मुनाफे के लिए हाथ में थैला पकड़े हुए लाफिंग बुद्धा को लेकर आइए. इनकी मूर्ति को घर या ऑफिस में रख सकते हैं।
6. ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा नकारात्मकता को दूर करते हैं।
7. हंसते हुए बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता है।
8. मन की शांति के लिए घर और दुकान पर ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए।
9. नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा रखने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
10. एक हाथ में सिक्का और दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए लाफिंग बुद्धा खुशहाली लेकर आते हैं।
11. पीले रंग के फल वु लू को हाथ में लिए हुए लाफिंग बुद्धा बीमारियों को दूर भगाते हैं।
12. धातु से बनी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से कार्यक्षमता और कुशलता बढ़ती है।