Advertisment

Latest Updates1September: SCO सम्मेलन का समापन, MP में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण होगा,UP,CG में हेलमेंट पर सख्ती

Latest Updates 31 August: 1 सितंबर को, रविवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स

author-image
anurag dubey
Latest Updates1September: SCO सम्मेलन का समापन, MP में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण होगा,UP,CG में हेलमेंट पर सख्ती

Latest Updates 1 September:1 सितंबर को, रविवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

Advertisment

SCO शिखर सम्मेलन का समापन 

चीन में आयोजित होने वाला इस साल का शंघाई सहयोग संगठन (SCO – Shanghal Cooperation Organisation) का सम्मेलन आज 1 सितंबर तक चलेगा। इस समिट में कई सदस्य देशों के नेता भाग ले रहे हैं और इस दौरान वैश्विक आर्थिक सुधार और व्यापारिक तनाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

Modi Xi Jinping meeting: अगले सप्ताह थ्यानचिन में SCO शिखर सम्मेलन, मोदी-शी में होगी आपसी मुद्दों पर बात !- sco summit in thychen next week will be talked about mutual issues in

MP में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक सितंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और इसके मोबाइल ऐप का लोकार्पण करेंगे। यह घड़ी भारतीय पंचांग और कालगणना को आधुनिक तकनीक से जोड़ती है और 189 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होगी। इस घड़ी के माध्यम से उपयोगकर्ता समय के साथ-साथ पंचांग, तिथि, नक्षत्र, योग, वार, मास, व्रत और त्योहारों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

भारत का समय-पृथ्वी का समय: CM डॉ. मोहन यादव विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का करेंगे अनावरण, एप का भी होगा लोकार्पण

विक्रमादित्य वैदिक घड़ी की विशेषताएं

 यह घड़ी पारंपरिक भारतीय पंचांग प्रणाली पर आधारित है, जो सूर्य और चंद्रमा की गति को ध्यान में रखती है।  घड़ी आधुनिक तकनीक से लैस है, जिससे उपयोगकर्ता आसानी से समय और पंचांग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, घड़ी 189 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा  घड़ी उपयोगकर्ताओं को समय के साथ-साथ पंचांग, तिथि, नक्षत्र, योग, वार, मास, व्रत और त्योहारों की जानकारी प्रदान करेगी। इस घड़ी के लोकार्पण से भारतीय काल गणना पद्धति और वैज्ञानिक परंपरा को नई पहचान मिलेगी और लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। 

Advertisment

उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हेलमेट को लेकर सख्ती

उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हेलमेट को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है। दोनों राज्यों में नए नियम लागू किए जा रहे हैं जो दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य बनाते हैं।

No helmet no fuel campaign will run from 1 to 30 September in entire UP Yogi government strict बिना हेलमेट बाइकर्स को तेल नहीं देंगे पेट्रोल पंप, योगी सरकार सख्त, 1 सितंबर

उत्तर प्रदेश के नियम

  •  1 सितंबर 2025 से "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान शुरू होगा।
  •  बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
  •  इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।
  • -परिवहन, पुलिस, राजस्व और जिला प्रशासन विभाग संयुक्त रूप से इस अभियान को लागू करेंगे। 

रायपुर में 1 सितंबर से हेलमेट को लेकर बड़ी सख्ती, एसोसिएशन चलाएगा 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' अभियान

छत्तीसगढ़ के नियम

  • छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने विभाग में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है।
  •  बिना हेलमेट पकड़े जाने पर 1,000 रुपये का चालान और विभागीय कार्रवाई होगी।
  •  इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में भी "नो हेलमेट नो पेट्रोल" योजना लागू की जा रही है, जिसमें बिना हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
  •  इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें