Latest Updates 25 August: 25 अगस्त, सोमवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का एमपी दौरान
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 25 अगस्त को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले ऐतिहासिक निर्णयों और जनहितैषी पहल का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण: श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण होगा।
- पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना: धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे।
- स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ: आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और परामर्श प्रदान करने के लिए स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ किया जाएगा।
- वय वंदना कार्ड वितरण: वरिष्ठ नागरिकों को 8 लाख वय वंदना कार्ड का वितरण किया जाएगा।
- मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण: मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।
सीएम साय जापान में छत्तीसगढ़ के विकास की बात कर रहे हैं
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित रहेंगे। इस पहल से प्रदेश में चिकित्सा अधोसंरचना, जनस्वास्थ्य सुरक्षा और तकनीक आधारित सेवाओं का व्यापक विस्तार होगा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जापान के टोक्यो में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने निवेश और औद्योगिक सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था में निवेश के नए अवसरों को रेखांकित किया और जेट्रो के प्रतिनिधियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
चर्चा के मुख्य बिंदु:
आईटी और टेक्सटाइल्स: छत्तीसगढ़ में आईटी और टेक्सटाइल्स क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
एयरोस्पेस और ऑटोमोबाइल: एयरोस्पेस और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में भी निवेश के अवसरों को तलाशने पर जोर दिया गया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा: इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में भी छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया गया।
निवेश के अवसर: सीएम साय ने जेट्रो के प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के नए अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया। इस बैठक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ और जापान के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना और राज्य में निवेश को आकर्षित करना है।
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन
– सुबह 9 बजे: लखनऊ एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत, जहां सीएमएस स्कूल के बच्चे और शासन प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे।
– सुबह 9 बजे से: शुभांशु शुक्ला की कार परेड लखनऊ एयरपोर्ट से सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस जी-20 चौराहा होते हुए।
– 10 बजे से: शुभांशु शुक्ला का सम्मान समारोह सी.एम.एस. गोमती नगर विस्तार कैम्पस ऑडिटोरियम में।
– 12:00 बजे: सीएमएस स्कूल ऑडिटोरियम में शुभांशु की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
– दोपहर 3:30 बजे: सीएम योगी आदित्यनाथ से शुभांशु की मुलाकात।
– शाम 4:00 बजे: लोक भवन में शुभांशु शुक्ला का सम्मान समारोह किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है