Advertisment

छत्तीसगढ़ के कांकेर में  29 नक्सली ढेर: 2 नक्सलियों पर था 25-25 लाख का इनाम, सेना के जवान ने बताया दौड़ा-दौड़ा कर मारा

CG News: नक्सलियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन में मारे गए 29 नक्सलियों में से 2 पर था 25-25 लाख का इनाम. सभी के शव बरामद

author-image
Rohit Sahu
छत्तीसगढ़ के कांकेर में  29 नक्सली ढेर: 2 नक्सलियों पर था 25-25 लाख का इनाम, सेना के जवान ने बताया दौड़ा-दौड़ा कर मारा

हाइलाइट्स

  • नक्सल लीडर शंकर राव ढेर
  • गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
  • साढ़े 5 घंटे चला पूरा ऑपरेशन
Advertisment

CG News: प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बलों बड़ी सफलता मिली. नक्सलियों के खिलाफ यह अबतक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था. कांकेर जिले के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने और नक्सलियों के बीच 5 घंटे मुठभेड़ हुई जिसमें  29 नक्सली ढेर हो गए. इस मुठभेड़ में 3 जवान घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. सेना के इस बड़े ऑपरेशन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया है. मारे गए 29 नक्सलियों में 2 पर 25-25 लाख का इनाम था.

25 लाख के इनामी शंकर का शव भी बरामद

CG NEWS

मारे गए नक्सलियों में माओवादी लीडर शंकर राव और ललिता माड़वी भी शामिल  हैं. इन दोनों पर 25-25 लाख रुपए का इनाम था. यह दोनों डीवीसी रैंक के नक्सली लीडर थे. पुलिस ने इनके पास से 4 ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए हैं.

घायल जवान बोला हमने दौड़ा दौड़ा कर मारा

https://twitter.com/vijaysharmacg/status/1780288842949632511

BSF के घायल जवान रमेश चंद्रा ने का रायपुर में इलाज चल रहा है. उनका हौसला बुलंद हैं अपनी मूछों पर हाथ फेरते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि हापाटोला के जंगल में नक्सली मौजूद हैं. हम लोग 200 जवान सर्चिंग पर निकले थे.  हैं. दोपहर से मुठभेड़ शुरू हुई और शाम 7.30 बजे तक चली. इस बीच एक बार मेरे दोनों जांघ को पार कर गोली निकली, उसके बाद भी लड़ा. नक्सली  लगातार फायरिंग कर रहे थे. लेकिन हम लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर उन्हें मारा. मेरे को गोली लगी है. लेकिन हौसला बुलंद है. आगे मौका मिलेगा तो फिर ठोकेंगे.

Advertisment

नक्सल ऑपरेशन के सफल होने पर केंद्रीय गृहमंत्री का ट्वीट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल ऑपरेशन की सफलता को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं। इस ऑपरेशन को अपनी जांबाज़ी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं. और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

https://twitter.com/AmitShah/status/1780262423267799078

ऐसे हुआ पूरा ऑपरेशन

सुरक्षाबलों और नक्सलियों की कांकेर में साढ़े 5 घंटे मुठभेड़ चली. DIG इंटेलिजेंस आलोक कुमार सिंह ने पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांकेर क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट देखा जा रहा था. सेना ने इनपुट्स के आधार पर प्लान तैयार किया.  इसके बाद पुलिस और BSF ने ऑपरेशन की तैयारी की और मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे नक्सलियों को घेर लिया गया. 2 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई और शाम 7.30 बजे तक चली.

यह भी पढ़ें: Police-Naxalite Encounter: पुलिस ने नक्सली लीडर शंकर राव समेत 29 नक्सलियों को किया ढेर

Advertisment

कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान

इस सीद पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं 4 दिन बाद 19 अप्रैल को नक्सलियों के सबसे बड़े गढ़ बस्तर में वोटिंग होनी है. कांकेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा. जिसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं. कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें