/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/YY46VN6b-बड़ी-खबर-5.webp)
दिल्ली में चौथा ग्लोबल कॉटन कॉन्फ्रेंस
भारतीय वस्त्र उद्योग परिसंघ (CITI) 7 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में चौथे वैश्विक कपास सम्मेलन के साथ-साथ विश्व कपास दिवस समारोह का आयोजन करेगा। "कपास 2040: प्रौद्योगिकी, जलवायु और प्रतिस्पर्धात्मकता" विषय पर आधारित यह कार्यक्रम तेज़ी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में कपास के भविष्य पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/Untitled-1-copy-43-768x427.jpg)
एमपी में होगी कलेक्टर और कमिश्नरों की मीटिंग
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/mp-Commissioner-Collector-Conference.jpeg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 7 और 8 अक्टूबर को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य जिलों में शासकीय योजनाओं की स्थिति, जिलों की रैंकिंग और नवाचारों पर चर्चा करना है। कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन संबोधित करेंगे। इसमें 8 सत्र होंगे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, शहरी विकास, सुशासन, कानून व्यवस्था और जनजातीय कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी कॉन्फ्रेंस में बेहतर काम करने वाले कलेक्टरों को शाबासी मिलेगी, वहीं अच्छा परफॉर्मेंस न करने वालों की क्लास भी लग सकती है। मुख्यमंत्री कार्यालय इस बार जिला स्तर पर आने वाली विशिष्ट समस्याओं और कलेक्टरों द्वारा किए गए नवाचारों पर फोकस करेगा।
छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई का प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/07/04/42_1720115783.jpg)
एनएसयूआई का प्रदर्शन: एनएसयूआई ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और छात्र नेताओं पर फर्जी FIR दर्ज करने के विरोध में गृहमंत्री के बंगले का घेराव करने का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में होगा। महर्षि वाल्मीकि जयंती (शरद पूर्णिमा) है, जिसे छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वाल्मीकि जयंती से जुड़े किसी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज रायपुर पहुँचेंगे। वे गौध्वज स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित धर्मसभा और पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होगा

उत्तर प्रदेश (UP) और दिल्ली में भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह अवकाश 7 अक्टूबर 2025 को होगा, जब महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवकाश की घोषणा की है, और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इसकी पुष्टि की है। यह अवकाश महर्षि वाल्मीकि के सम्मान में है, जिन्हें भारतीय साहित्य का 'आदिकवि' माना जाता है और जिन्होंने रामायण की रचना की थी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें