
Latest Update 5 November: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 5 नवंबर 2025 को दिल्ली में विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात उनके आधिकारिक निवास पर होगी, जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202511/690872d0601e5-india-clinch-maiden-womens-world-cup-031554328-16x9.jpg)
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 5 नवंबर 2025 को नवा रायपुर के सेंध तालाब में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का एयर शो होगा। इस आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उपस्थित रहेंगी। यह एयर शो छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन दिवस पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें वायुसेना के जवान 8,000 फीट की ऊंचाई से पैराजंपिंग और हवाई करतब दिखाएंगे। इस आयोजन में सूर्यकिरण टीम के 9 फाइटर जेट्स और 2 हेलीकॉप्टर शामिल होंगे, जो "बॉम्ब बर्स्ट", "हार्ट-इन-द-स्काई", और "एरोहेड" जैसे रोमांचक फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण होगा, जिसमें राष्ट्रपति मुर्मू की उपस्थिति इसे और भी विशेष बनाएगी
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2024/10/25/rashhatarapata-tharapatha-marama-ka-chhatatasagaugdhha-thara_33ad3c460c526c5cc342eda32e600ab0.jpeg)
एमपी में क्या विशेष
मध्यप्रदेश (एमपी) में गुरु नानक जयंती का विशेष आयोजन होगा, जिसमें सिख समुदाय के लोग अपने गुरु की जयंती मनाएंगे। यह आयोजन 5 नवंबर 2025 को होगा, जो गुरु नानक देव जी के 557वें जन्मोत्सव के अवसर पर मनाया जा रहा है। इस आयोजन में प्रभात फेरी, नगर कीर्तन, और लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिख समुदाय के लोग अपने गुरु की वाणी का प्रचार करेंगे और मानवता की सेवा करेंगे
/bansal-news/media/post_attachments/2020/11/Guru-Nanak-Jayanti-2020.jpg)
उत्तर प्रदेश
प्रदेश के 75 जिलों से Ganga Utsav 2025 शुरू हो रहा है, जिसका मुख्य आयोजन State Mission for Clean Ganga (SMCG‑UP) द्वारा आयोजित किया गया है। मुख्य कार्यक्रम Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, अयोध्या में होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/ganga-mahotsav-varanasi.jpg.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें