
Latest Update 3 November 2025: भारत और चीन ने पाँच साल के बहिष्कार के बाद सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है। यह कदम गालवान संघर्ष के बाद तनावपूर्ण रिश्तों के बाद उठाया गया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2025 के अंत तक सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी, जो दोनों देशों के बीच लोगों के संपर्क को बढ़ावा देंगी और द्विपक्षीय रिश्तों को सामान्य करने में मदद करेंगी
/bansal-news/media/post_attachments/images/2025/10/18/article/image/china-1760799325203.jpg)
देश के प्रधानमंत्री 3 नवंबर को 'एमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन करेंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को 'एमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025' (ईएसटीआईसी-2025) का उद्घाटन करेंगे, जो भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 3 से 5 नवंबर तक चलेगा और इसका उद्देश्य विकसित भारत 2047 के विजन के तहत विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश के भविष्य को आकार देना है
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-102-1200x720.webp)
मध्य प्रदेश में क्या घट सकता है
राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 3 नवंबर 2025 को मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर धरोहर-से-विकास थीम पर शानदार आयोजन होगा, जिसमें महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन शामिल है। यह आयोजन 1 से 3 नवंबर तक चलेगा और इसमें 2000 ड्रोन शो, जुबिन नौटियाल की संगीतमय प्रस्तुति, शिल्प मेला, व्यंजन प्रदर्शनी और लोकनृत्य प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित रहेंगे ।

छत्तीसगढ़
कल यानि 3 नवंबर से सहकारी समितियों में फिर धान खरीदी पर संकट फिर हो सकता इसके लिए महासमुंद्र में प्रदर्शन होगा, इसके बाद हो सकता है कि समितियों में कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएं।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202212/dhan_khareed988998989-sixteen_nine.jpg)
उत्तर प्रदेश में क्या घटेगा
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव प्रचार 3 नवंबर जान फूंकने जा रहे हैं। वे तूफानी दौरा करेंगे, वे दरभंगा,मुजफ्फरपुर, सीवान में करेंगे जनसभा, दीघा विधानसभा (पटना) में करेंगे रोडशो उत्तर प्रदेश 3 नवंबर से तीन दिन-चालन वाला “ट्रेन-द-ट्रेनर (Train-the-Trainer)” कार्यक्रम शुरू हो रहा है कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्यों के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को सक्रिय, प्रयोग-आधारित और विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण विधियों से परिचित कराना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें