/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/27-1.webp)
Latest Update 28 September: पढ़ें 28 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
4:00 AM
अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में आज सुनवाई
तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में रविवार को मृतकों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। इस घटना में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 95 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 51 को ICU में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/wikipedia/commons/6/62/Chennai_High_Court.jpg)
पीड़ित ने लगाई याचिका
भगदड़ में घायल एक पीड़ित ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उसने मांग की है कि हादसे की जांच पूरी होने तक अभिनेता विजय और उनकी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की सभी रैलियों पर रोक लगाई जाए। पुलिस ने इस मामले में TVK के नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
/bansal-news/media/post_attachments/lm-img/img/2025/09/27/600x338/PTI09-27-2025-000463B-0_1758990754223_1758990767769.jpg)
वहीं, पार्टी ने हाईकोर्ट में अपील की है कि इस भगदड़ की जांच CBI या SIT द्वारा कराई जाए। जज एम. धनपनी ने वकीलों से कहा कि वे मदुरै बेंच में याचिका दाखिल करें। इस मामले की सुनवाई सोमवार दोपहर 2:15 बजे होगी।
![]()
2:00 PM
मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद पर फॉर्मर डोमेस्टिक क्रिकेटर मिथुन मन्हास को चुन लिया गया है। इस घोषणा की पुष्टि रविवार (28 सितंबर) को मुंबई स्थित BCCI कार्यालय में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/Mithun-Manhas.webp)
मन्हास इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए, जिसका अर्थ है कि उनके खिलाफ कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। उनकी यह नियुक्ति इसलिए भी खास है क्योंकि वह पहले ऐसे BCCI अध्यक्ष क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उनकी नियुक्ति के बाद, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से उन्हें बधाई दी और लिखा कि मिथुन मन्हास आधिकारिक रूप से BCCI के अध्यक्ष बन गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/28/111_1759046268.jpg)
12:00 PM
'मन की बात' का 126वां एपिसोड, पीएम मोदी का त्योहारों पर स्वदेशी अपनाने पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड में इस फेस्टिव सीजन को पूरी तरह से स्वदेशी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने देशवासियों से 'वोकल फॉर लोकल' को अपनी खरीदारी का मंत्र बनाने का आग्रह किया। पीएम ने कहा कि इस बार त्योहारों में हम यह हमेशा के लिए ठान लें कि जो सामान देश में तैयार हुआ है, जिसे देश के लोगों ने अपनी मेहनत से बनाया है, वही खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम इस संकल्प को अपनाते हैं, तो हमारे उत्सव की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी। पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में भगत सिंह और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mtANASB2-nkjoj-9.webp)
छठ पर्व और गांधी जयंती पर कही ये बात
पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति को जीवंत बनाए रखने वाले छठ पूजा जैसे पावन पर्वों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि सूर्य देव को समर्पित यह महापर्व अब एक ग्लोबल फेस्टिवल बन रहा है और भारत सरकार छठ पर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल कराने के लिए एक बड़ा प्रयास कर रही है, जिससे इसकी भव्यता पूरी दुनिया में फैलेगी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1972193031827980622
इसके अलावा, उन्होंने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर खादी को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में खादी के प्रति आकर्षण बढ़ा है और इसकी बिक्री में तेजी आई है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे 2 अक्टूबर को कोई न कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें और गर्व से 'यह स्वदेशी है' कहते हुए 'वोकल फॉर लोकल' हैशटैग के साथ इसे सोशल मीडिया पर साझा करें।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष की विजयादशमी को एक और विशेष कारण से यादगार बताया। उन्होंने कहा कि इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने RSS की एक शताब्दी की इस यात्रा को अद्भुत, अभूतपूर्व और प्रेरक बताया। उन्होंने याद दिलाया कि 100 साल पहले जब RSS की स्थापना हुई थी, तब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था और सदियों की गुलामी ने देश के स्वाभिमान व आत्मविश्वास को गहरी चोट पहुंचाई थी। उन्होंने कहा कि उस दौर में विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता के सामने पहचान का संकट खड़ा था और देशवासी हीन-भावना का शिकार हो रहे थे।
https://twitter.com/narendramodi/status/1972171944951718354
9:00 AM
छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार
दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी बीती रात करीब 3:30 बजे आगरा के एक होटल से की गई, जहां वह पिछले कई दिनों से छिपा हुआ था। छात्राओं द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद से ही पुलिस चैतन्यानंद की तलाश कर रही थी और उसकी अंतिम लोकेशन आगरा में मिलने के बाद, पुलिस लगातार आगरा और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस अब आरोपी से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
8:50 AM
करूर भगदड़ हादसे में मरने वालों की संख्या 39 हुई, अभी और भी बढ़ सकते हैं आंकड़े
तमिलनाडु के करूर में शनिवार (29 सितंबर) शाम को तमिल एक्टर विजय की एक रैली के दौरान मची भगदड़ (stampede) के कारण एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मुख्यमंत्री स्टालिन के अनुसार 39 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 51 लोग गंभीर रूप से घायल होकर आईसीयू में भर्ती हैं।
पुलिस के मुताबिक, रैली के लिए केवल 10,000 लोगों की अनुमति थी, लेकिन 1.20 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में 50,000 से अधिक लोग जमा हो गए थे। एक्टर विजय के 6 घंटे की देरी से पहुंचने के बाद, मंच से उनके द्वारा एक 9 साल की गुमशुदा बच्ची को खोजने की अपील किए जाने पर भीड़ में अफरातफरी मच गई और भगदड़ के हालात उत्पन्न हो गए।
इस भीषण हादसे की जांच के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन ने जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया है, साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा भी की है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Actor-Vijay-Rally-Stampede-1140x641.webp)
8:30 AM
Asia Cup 2025 Final: क्रिकेट का महामुकाबला, भारत-पाकिस्तान की टक्कर, टीम इंडिया जीती तो देश में आज ही मनेगी दिवाली !
एशिया कप 2025 अपने रोमांचक अंत की ओर बढ़ चुका है, जहां फाइनल (Asia Cup Final) में भारत और उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला आज (28 सितंबर) को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की ओर से सलमान आगा कप्तानी करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/asia-cup-2025-india-vs-pakistan-final-dubai-hindi-news-zxc.webp)
इससे पहले, ग्रुप स्टेज और सुपर 4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से दो बार हराया है, जिसके चलते इस फाइनल में पाकिस्तान पिछली हार का बदला लेना चाहेगा, वहीं भारत लगातार तीसरी जीत के साथ एशिया कप का खिताब अपने नाम करने का लक्ष्य रखेगा। भारतीय समयानुसार (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) इस महामुकाबले का टॉस शाम 7:30 बजे होगा और मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1972001547736539506
8:00 AM
एमपी के 25% हिस्से से मानसून अलविदा ! 75% में अब भी बारिश की एक्टिविटी, आज 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश के करीब 25 फीसदी हिस्से से दक्षिण-पश्चिम मानसून अलविदा हो चुका है। जबकि 75 प्रतिशत भाग में अब भी बारिश की एक्टिविजी देखी जा सकती हैं। इस बीच आज भी दक्षिण-पश्चिम के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-13.webp)
भोपाल मौसम केंद्र से 24 सितंबर, 2025 को उत्तर-पश्चिम के चार जिलों से मानसून के विदाई की घोषणा की थी। जिसके बाद से अब तक मानसून करीब 11 जिलों को अलविदा कह चुका हैं। जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202509/68d8893cedcc5-swami-chaitanyananda-arrested-from-agara-delhi-280247186-16x9.jpg)
चैनल से जुड़ें