/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-41.webp)
Latest Update 26 September:पढ़ें 26 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
4.10 PM
यूपी के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद के चलते तनाव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-bareli-vivad.webp)
उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद के चलते तनाव फैल गया है। आज जुमे की नमाज के बाद ये तनाव और अधिक गहरा गया है। इस मामले में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़ दिए।
03:43 PM
लेह हिंसा मामले में सोनम वांगुचक गिरफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/01102024/01_10_2024-sonam_wangchuk_2_23808068.jpg)
लेह हिंसा मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को लेह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी 24 सितंबर 2025 को लेह-लद्दाख में हुई हिंसा के बाद हुई है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई और कई पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी घायल हुए थे सरकार का कहना है कि सोनम वांगचुक ने प्रदर्शनकारियों को भड़काया और क्षेत्र में अशांत स्थिति पैदा की। उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी ने जांच शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने सोनम वांगचुक के एनजीओ का विदेशी फंडिंग लाइसेंस (FCRA) रद्द कर दिया है, जिससे उनका एनजीओ अब विदेश से कोई अंशदान नहीं ले सकेगा।
सोनम वांगचुक ने क्या कहा
- बलि का बकरा बनाए जाने का आरोप- सोनम वांगचुक ने कहा है कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
- गिरफ्तारी का सामना करने की तैयारी- उन्होंने कहा कि वे गिरफ्तारी का सामना करने के लिए तैयार हैं।
3:30PM
अमित शाह शाम मे पहुंचेंगे पटना
/bansal-news/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2025/09/17/1200x900/amit_shah_1758081864242_1758081864446.jpg)
अमित शाह के पटना दौरे की जानकारी के अनुसार, वे 17 सितंबर 2025 को देर रात पटना पहुंचे थे, न कि आज शाम 5 बजे। उनके पटना दौरे का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना और पार्टी नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करना था। अमित शाह ने होटल मौर्या में बिहार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक की, जिसमें चुनावी रणनीति और संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई-18 सितंबर 2025 को अमित शाह ने रोहतास के डेहरी और बेगूसराय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं, जहां उन्होंने 20 जिलों के नेताओं से बातचीत की। 27 सितंबर को अमित शाह फिर बिहार आएंगे और शेष जोनों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
चुनावी रणनीति पर चर्चा
- बिहार को 5 जोन में बांटा: बीजेपी ने बिहार को 5 जोन में बांटा है, और अमित शाह हर जोन के नेताओं से अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं।
- बूथ स्तर पर मजबूती: अमित शाह का फोकस बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने पर है।
- विपक्ष पर हमला: अमित शाह ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा, खासकर राहुल गांधी, लालू और तेजस्वी यादव पर
2:00 PM
ओवैसी का RJD पर पलटवार
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202009/owaisi_bihar_0-sixteen_nine.jpg)
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि उन्होंने आरजेडी को दो बार पत्र लिखा और महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई, साथ ही 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग रखी, लेकिन आरजेडी की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
ओवैसी के प्रमुख आरोप- आरजेडी की उपेक्षा: ओवैसी ने आरोप लगाया कि आरजेडी ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया और उन्हें बराबरी का दर्जा नहीं दिया।
- मुस्लिम नेतृत्व की कमी: उन्होंने कहा कि बिहार में हर जाति का नेता है, लेकिन मुसलमानों का कोई ठोस नेतृत्व नहीं है।
- बीजेपी को फायदा: ओवैसी का मानना है कि आरजेडी की इस उपेक्षा से बीजेपी को फायदा हो सकता है।
1.20 PM
रिटायर हुआ मशहूर लड़ाकू विमान मिग-21
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mig-21.webp)
भारतीय वायुसेना का मशहूर लड़ाकू विमान मिग-21 अब जंगी स्क्वाड्रनों से रिटायर हो रहा है। आपको बता दें आज 26 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ में भव्य समारोह के साथ इसकी विदाई की गई। यह विमान 62 साल से देश की रक्षा में लगा था।
01: 00 PM
बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-bihar-scaled.webp)
PM Modi Live: पीएम मोदी ने आज 26 सितंबर को बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। महिला रोजगार योजना के तहत पीएम मोदी 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में आज दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी है। सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस योजना को बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है।
12.00 AM
लेह हिंसा में अब तक 50 लोग गिरफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Laddakh-News.webp)
लेह में प्रदर्शनकारियों के आंदोलन के बाद हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके तीसरे दिन आज भी कर्फ्यू जारी है। यहां स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी 2 दिन और बंद रहेंगे। आपको बता दें 24 सितंबर के आंदोलन के बाद भड़की हिंसा थी। जिसमें 4 लोगों की मौत, 80 आंदोलनकारी घायल हुए थे। साथ ही 30 सुरक्षाकर्मी भी हुए घायल थे। जिसके बाद से यहां कारगिल में भी BNS की धारा 163 लागू है। साथ ही CBI ने वांगचुक की NGO HIAL पर जांच शुरू कर दी है। विदेशी फंडिंग मामले में FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। SECMOL पर भी FCRA उल्लंघन का आरोप लगाया है।
11: O5 AM
बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हज़ार रुपये, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये भेजेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-09-26-110916.webp)
11: 00AM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। यह फैसला उन कंपनियों पर लागू होगा जो अमेरिका में दवा निर्माण संयंत्र नहीं बना रही हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1971402992776773898
टैरिफ दर
- ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाओं पर 100%
- लागू होने की तिथि: 1 अक्टूबर 2025
- छूट: अमेरिका में दवा निर्माण संयंत्र स्थापित करने वाली कंपनियों को टैरिफ से छूट
- प्रभाव: भारतीय फार्मा कंपनियों जैसे सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, ल्यूपिन पर असर पड़ने की संभावना
संभावित प्रभाव
- दवाओं की कीमतें: टैरिफ के कारण दवाओं की कीमतें दोगुनी हो सकती हैं
- स्वास्थ्य सेवाएं: महंगी दवाएं स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकेयर जैसी योजनाओं पर दबाव डालेंगी
- भारतीय फार्मा उद्योग: भारत अमेरिका को बड़ी मात्रा में जेनेरिक दवाएं निर्यात करता है, जिससे इस फैसले का असर पड़ सकता है ट्रंप का उद्देश्यट्रंप का कहना है कि यह कदम घरेलू
- उद्योगों को मजबूत करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, साथ ही कंपनियों को अमेरिका में निवेश और फैक्ट्री निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है।
10: 00 AM
नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद केपी ओली की सरकार गिर गई और अब अंतरिम पीएम सुशीला कार्की ने वोटिंग की उम्र को 16 साल कर दिया है, जो पहले 18 साल थी। यह फैसला युवाओं को सशक्त बनाने के लिए लिया गया है।
- दुनिया में सबसे कम वोटिंग उम्र वाले देश- नेपाल: अब 16 साल के युवा वोट डाल सकते हैं
- ऑस्ट्रिया: 16 साल की उम्र से वोटिंग का अधिकार
- ब्राजील: 16 साल के नागरिक वोट डाल सकते हैं, 18 साल से ऊपर के लिए मतदान अनिवार्य
- अर्जेंटीना: 16 साल से वोटिंग का अधिकार
- स्कॉटलैंड: स्थानीय चुनावों में 16 साल के नागरिक वोट डाल सकते हैं
- -नॉर्वे: स्थानीय चुनावों में 16 साल के नागरिक वोट डाल सकते हैं, राष्ट्रीय चुनावों के लिए 18 साल
अन्य देशों में वोटिंग उम्र
- भारत: 18 साल
- अमेरिका: 18 साल
- कनाडा: 18 साल
- यूनाइटेड किंगडम: हाल ही में ब्रिटेन ने भी वोटिंग उम्र को 16 साल किया है
- संयुक्त अरब अमीरात: 25 साल, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।
- नेपाल का यह फैसला युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
खबर अपडेट की जा रही है....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें