Advertisment

Latest Update: केंद्र सरकार का लेह हिंसा के बाद बड़ा एक्शन, सोनम वांगचुक के NGO का FCRA लाइसेंस रद्द किया

Latest Update 25 September: पढ़ें 25 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

author-image
anurag dubey
Latest Update: केंद्र सरकार का लेह हिंसा के बाद बड़ा एक्शन, सोनम वांगचुक के NGO का FCRA लाइसेंस रद्द किया

Latest Update 25 September: पढ़ें 25 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।  

Advertisment

सोनम वांगचुक के NGO का FCRA लाइसेंस रद्द 

publive-image

केंद्र सरकार ने लद्दाख के जाने-माने पर्यावरणविद और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक के नेतृत्व वाली संस्था स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) का विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (Foreign Contribution Regulation Act - FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया है।

सरकार के आदेश के अनुसार, संस्था अब विदेश से चंदा या किसी भी तरह की आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं कर सकेगी। आरोप है कि एनजीओ ने विदेशी फंडिंग से जुड़े कानून का बार-बार उल्लंघन किया। यह कदम वांगचुक के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश में राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के 24 घंटे बाद लिया गया है।

उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में सड़कों पर युवा छात्रों की आक्रोश रैली

uk preotest

उत्तराखंड पेपर लीक मामले ने प्रदेशभर में युवाओं का गुस्सा फाड़ दिया है। देहरादून से लेकर पहाड़ के छोटे कस्बों तक छात्र-युवा सड़कों पर उतर आए हैं। गुरुवार को पौड़ी में भी युवाओं ने कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Advertisment

युवाओं का कहना है कि पहाड़ में वैसे ही रोजगार के साधन सीमित हैं। मेहनत करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के साथ जब नकल माफिया करोड़ों का खेल करते हैं, तो उनका भरोसा टूट जाता है। सवाल उठाया गया कि परीक्षा के तुरंत बाद ही जब प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तो पारदर्शिता कहां है?

शाहरुख खान, गौरी खान और रेड चिलीज के ख‍िलाफ मानहानि का केस

sameer wankhede case agains shahrukh khan

समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और रेड चिलीज के ख‍िलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और 2 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज करवाया है। मामला शाहरुख के बेटे आर्यन खान की नई सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर है। समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि सीरीज में उनकी गलत छवि दिखाई गई है।

3:30 PM 

IAF को मिला 97 तेजस फाइटर जेट का बूस्टर डोज 

एचएएल तेजस - विकिपीडिया

तेजस Mark 1A की डिलीवरी 2027-28 से शुरू होने की उम्मीद है और यह प्रक्रिया छह सालों में पूरी होगी। इस डील के तहत HAL 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1A बनाएगा, जिसमें 68 सिंगल सीटर फाइटर जेट और 29 डबल सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट शामिल हैं।

Advertisment

प्रमुख विशेषताएं

  •  64% से अधिक स्वदेशी सामग्रियों का उपयोग
  • नए स्वदेशी उपकरण: 67 नए स्वदेशी उपकरण शामिल
  • आत्मनिर्भर भारत: इस पहल को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
  • डील मूल्य: 62,370 करोड़ रुपये (टैक्स रहित)

कैसे होगी डिलीवरी 

पहले दो विमान-अक्टूबर 2025 में वायुसेना को सौंपे जाने की संभावना
इंजन सप्लाई- जनरल इलेक्ट्रिक (GE) ने F404-IN20 इंजन की डिलीवरी शुरू की
मार्च 2026 तक- पहले 12 तेजस Mark-1A विमान वायुसेना को मिलने की उम्मीद

02:48 PM

BJP के बिहार और बंगाल चुनाव के लिए प्रभारी घोषित

बिहार चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त नहीं किया है, बल्कि विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया गया है, और दीपक प्रकाश सह प्रभारी हैं।

Advertisment

BJP की अन्य नियुक्तियां

  • हरियाणा: धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा का चुनाव प्रभारी और बिप्लब कुमार देव को सह प्रभारी बनाया गया है।
  • मध्य प्रदेश: धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश: पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी बनाया गया है।
  • बिहार: मनोहर लाल खट्टर को बिहार के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • संबित पात्रा: उत्तर पूर्व प्रदेश के संयोजक बनाए गए हैं।
  • प्रकाश जावड़ेकर: केरल के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

02:00PM

सवालों के घेरे सोनम वांगचुक

CBI  सोनम वांगचुक और उनकी संस्था के खिलाफ विदेश से मिली फंडिंग की जांच कर रही है. ये जांच पिछले 2 महीने से चल रही है. अवैध तरीके से विदेश फंडिंग लेने का आरोप है. सोनम वांगचुक ने इसी साल 6 फरवरी को पाकिस्तान यात्रा भी की थी. उसे लेकर भी सवाल उठे थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, विदेशी फंडिंग को लेकर पिछले 2 महीने से उनके खिलाफ जांच चल रही है, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं हुआ है

बुरे फंसे सोनम वांगचुक, उनके NGO की चल रही CBI जांच, पाकिस्तान से भी सामने आया कनेक्शन

12: 56 PM 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने दुबई में प्रेस वार्ता के जरिए टीम का ऐलान किया है¹।

  • टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी- कप्तान: शुभमन गिल
  • उपकप्तान: केएल राहुल
  • बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान
  • विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, नारायण जगदीशन
  • ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
  •  गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

कब खेला जाएगा पहला टेस्ट 

  •  पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का हिस्सा है।

बाहर हुए खिलाड़ी- करुण नायर: इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल थे, लेकिन इस सीरीज से बाहर
श्रेयस अय्यर: ब्रेक पर हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1971110126565327259

12: 45 PM

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ी, 60 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यह मामला बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से जुड़ा है, जिसमें शिल्पा और राज डायरेक्टर थे।

  • 60 करोड़ 48 लाख 98 हजार 700 रुपये, साथ ही 3,19,500 रुपये स्टाम्प ड्यूटी
  • अवधि: 2015 से 2023 के बीच
  • आरोप: बिजनेस एक्सपेंशन के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन निजी खर्चों में इस्तेमाल किए गए
  • पर्सनल गारंटी: शिल्पा शेट्टी ने अप्रैल 2016 में पर्सनल गारंटी दी थी


11:42 AM

वेनेजुएला में 6.2 तीव्रता का भूकंप

वेनेजुएला के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बुधवार को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जुलिया प्रांत के मेने ग्रांडे कस्बे से 24 किलोमीटर दूर था, जो राजधानी काराकस से लगभग 600 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

  • तीव्रता: 6.2 रिक्टर स्केल
  • केंद्र: मेने ग्रांडे, जुलिया प्रांत
  • गहराई: 7.8 किलोमीटर
  • प्रभावित क्षेत्र: वेनेजुएला के कई राज्य और पड़ोसी देश कोलंबिया
  • नुकसान: अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं

प्रतिक्रिया और प्रभावभूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि, सरकारी टेलीविजन चैनलों ने अपने नियमित कार्यक्रम जारी रखे, जिसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का एक कार्यक्रम भी शामिल था। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और सतर्क रहने की अपील की है, अन्य भूकंपीय गतिविधियां वेनेजुएला भूकंप अनुसंधान संस्थान ने 3.9 और 5.4 तीव्रता के दो और भूकंपों की सूचना दी है, जो जुलिया और बारिनास राज्यों में दर्ज किए गए।

11:00 AM

पीएम मोदी ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से मुलाकात की और प्रोड्यूसर बोनी कपूर व उनके बेटे अर्जुन कपूर से भी बातचीत की। पीएम करीब 45 मिनट कार्यक्रम में रुकने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे। अनुमान है कि इस बार ट्रेड शो में करीब 5 हजार करोड़ रुपए का व्यापार होगा।

https://twitter.com/ANI/status/1971086472527695968

कारोबारी नहीं मिले अंदर, पुलिस से नोकझोंक

इधर, एक्सपो मार्ट में प्रवेश न मिलने पर कुछ कारोबारियों ने हंगामा कर दिया। पुलिसकर्मियों से उनकी बहस और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर समझाते नजर आए। दरअसल, प्रशासन ने कारोबारियों को सुबह 8 बजे बुलाया था, लेकिन वे देरी से पहुंचे। तय समय बीत जाने के कारण पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया, जिस पर कारोबारी भड़क गए।

https://twitter.com/ANI/status/1971084094051344634

10:00 AM 

लद्दाख में अब तक 4 की मौत, 72 घायल 

लद्दाख में बुधवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 72 लोग घायल हुए हैं। यह विरोध प्रदर्शन लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हो रहा है।
Ladakh Statehood Protest LIVE Video Update; Leh Violence - BJP | Sonam Wangchuk | लद्दाख में हिंसा, 4 की मौत, 72 घायल: राज्य का दर्जा मांग रहे प्रदर्शनकारियों ने लेह में भाजपा

अब तक क्या- क्या हुआ 

लेह में छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 4 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय और CRPF की गाड़ी में आग लगा दी।  सोनम वांगचुक ने अपील की है कि सामाजिक कार्यकर्ता और युवा हिंसा रोके, और इस अपील के बाद सोनम वांगचुक ने अपना अनसन तोड़ दिया। घटना की  लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने हिंसा की कड़ी निंदा की है। 

प्रदर्शनकारियों की क्या है मांगे 

 GenZ, छात्रों ने प्रदर्शन इसलिए शुरू किया क्योंकि प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले। लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए, 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाकर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। अब 6 अक्टूबर को बैठक है सरकार लद्दाख के प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक करेगी। 

9: 00 AM 

यूपी में इंटरनेशन ट्रेड शो की शुरूआत

Preparation for the state's first UP International Trade Show 2023 | प्रदेश के पहले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 की तैयारी: 60 हजार से ज़्यादा खरीददार कर चुके हैं ...
उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत आज, 25 सितंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे, जो 29 सितंबर तक चलेगा।
इसमें 2500 से अधिक प्रदर्शक और लगभग 2 लाख आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस वर्ष रूस पार्टनर कंट्री है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और तकनीकी आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। हॉल नंबर 9 में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पवेलियन होगा, जहां 343 स्टॉल्स पर प्रदेश के 75 जिलों के सिग्नेचर प्रोडक्ट्स प्रदर्शित होंगे। कृषि विभाग 1000 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी लगाएगा, जिसमें पांच कृषि विश्वविद्यालय और एफपीओ भाग लेंगे। गेट नंबर 3 से हॉल नंबर 7 तक 25 फूड स्टॉल्स पर प्रदेश के पारंपरिक व्यंजन जैसे मुरादाबादी दाल, बनारसी पान और लस्सी परोसे जाएंगे।

आखिर इसका उद्देश्य क्या है 

  • उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करना।
  • निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना।
  • नवाचार, एकीकरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण पर जोर देना।

8: 00 AM

टीम इंडिया पहुंची फाइनल में

India vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, अभिषेक की फिफ्टी, कुलदीप-वरुण चमके - india vs bangladesh live cricket score asia cup 2025 ...

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है! उन्होंने सुपर-4 में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। यह भारत की एशिया कप के फाइनल में 12वीं बार एंट्री है।

  • अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
  • कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी: कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जो भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान था।
  • जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती का योगदान: बुमराह और चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जिससे बांग्लादेश को 127 रन पर ऑल आउट करने में मदद मिली
  • फाइनल का मुकाबला अब टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। यह मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

खबर अपडेट हो रही है......

Uttar Pradesh Samachar Ladakh indian cricket team cricket news leh Kuldeep Yadav Ind vs Ban india vs bangladesh abhishek sharma Asia Cup 2025 asia cup 2025 final kuldeep yadav wickets uttar pradesh international trade show 'Sonam Wangchuk' 'Ladakh Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें