
विश्न मनाएगा पोलियो दिवस
/bansal-news/media/post_attachments/uploaded_files/images/WORLD_POLIO_DAY.jpg)
हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पोलियो के प्रति जागरूकता फैलाना और बच्चों को बचाना है। पोलियो मुख्य रूप से पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। यदि समय पर इलाज और टीकाकरण न किया जाए, तो यह बीमारी बच्चों को पैरालिसिस यानी लकवा जैसी गंभीर स्थिति में डाल सकती है, जिससे शरीर के कुछ हिस्से ठीक से काम नहीं कर पाते।
MP में मतदाता सूची में सुधार का अंतिम दिन
![]()
मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने या हटवाने का आज आखिरी मौका है। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में सुधार के लिए 24 अक्टूबर को अंतिम तिथि निर्धारित की है। जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है या जिनके विवरण में त्रुटि है, वे फॉर्म 6, 7 या 8 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन nvsp.in या voterportal.eci.gov.in पर और ऑफलाइन बूथ स्तर अधिकारी (BLO) के माध्यम से की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ में नक्सली करेंगे देशव्यापी बंद का ऐलान
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/201905/naxali_1556713997_749x421.jpeg)
छत्तीसगढ़ समेत देश के माओवाद प्रभावित राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। बस्तर में लगातार हो रहे एनकाउंटर, सरेंडर और गिरफ्तारी से नक्सल संगठन बौखलाया हुआ है। अब नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने एक पत्र जारी कर 24 अक्टूबर को देश व्यापी बंद का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों में रोजगार मेला लगेगा
![]()
उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भदोही जिला सेवा योजन कार्यालय में 24 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियां लगभग 300 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय में निर्धारित समय पर अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं। जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें