/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-22-at-12.30.52-PM.webp)
Latest Update 22 September 2025: पढ़ें 22 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
8:00 PM
जीएसटी 2.0 लागू होने पर पीएम मोदी का देश के नाम पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर, 2025 को देश की जनता को नवरात्रि की बधाई देते हुए एक पत्र लिखा। यह पत्र उन्होंने 'जीएसटी 2.0' के लागू होने पर लिखा, जिसमें उन्होंने 'जीएसटी बचत उत्सव' की तारीफ की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह पत्र शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, "मेरे प्यारे देशवासियों, आपको और आपके परिवार को शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है, ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए।"
https://twitter.com/narendramodi/status/1970085771127517271
उन्होंने आगे लिखा कि इस साल त्योहारों पर हमें एक और बड़ा तोहफा मिला है। 22 सितंबर, 2025 से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं, जिससे पूरे देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से किसान, महिलाएं, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी और छोटे उद्योगों सहित सभी को लाभ होगा।
3:50 PM
फ्लाइट में कॉकपिट खोलने की कोशिश, 9 लोग हिरासत में
बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एक फ्लाइट में बड़ा हंगामा हो गया। एक यात्री ने विमान के सबसे खास हिस्से, कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। कैप्टन ने अपहरण के डर से दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया।
क्या हुआ फ्लाइट के अंदर
एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। हैरान करने वाली बात यह थी कि उसे दरवाजे का सही कोड भी पता था! कैप्टन को लगा कि विमान को हाईजैक करने की कोशिश हो रही है, इसलिए उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जब केबिन क्रू ने उस यात्री को रोकने की कोशिश की, तो उसके साथ बैठे 8 और लोग भी आ गए और उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की। एयरलाइंस के स्टाफ ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें रोका और अपनी सीट पर बैठाया। कैप्टन ने तुरंत इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी।

ATC ने तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना दी। जैसे ही विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा, CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों ने तुरंत उस यात्री और उसके 8 साथियों को हिरासत में ले लिया। खबर मिलते ही एटीएस, एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई), सेंट्रल इंटेलिजेंस और साइबर क्राइम की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। ये सभी लोग बेंगलुरु के रहने वाले हैं। पुलिस उनके पते की जाँच कर रही है और उनसे पूछताछ कर रही है। उनके मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स भी चेक किए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि उनकी मंशा क्या थी।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/22/image-resize-color-correction-and-ai_1758533363.png)
3:00 PM
डल झील में मिला पाकिस्तान का नाकाम रॉकेट, ऑपरेशन सिंदूर में फैल्योर का सबूत
श्रीनगर की डल झील में रविवार को सफाई अभियान के दौरान पाकिस्तान का 'फतह-1' रॉकेट का खोल मिला। यह रॉकेट 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दागा गया था, जो श्रीनगर के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने में नाकाम रहा। रॉकेट का खोल पुलिस को सौंप दिया गया है। यह पाकिस्तान के हमले का सबूत है।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202509/68d110774416c-pak-fatah-1-missile-in-dal-lake-22013867-16x9.jpg)
1:20 PM
राजनाथ सिंह बोले- PoK बिना लड़े भारत का होगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) बिना किसी जंग के भारत को मिल जाएगा। PoK के लोग आजादी चाहते हैं और एक दिन वे कहेंगे, "मैं भी भारत हूं।" यह बात उन्होंने मोरक्को में भारतीय समुदाय से बात करते हुए कही। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले कश्मीर में उन्होंने ऐसा ही कहा था।
यह बयान तब आया है जब विपक्ष का कहना है कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने PoK पर कब्जा करने का मौका खो दिया। उस समय भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट गिराए थे, लेकिन सरकार ने सीजफायर कर लिया।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
राजनाथ सिंह।[/caption]
राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर मोरक्को गए हैं। वहां उन्होंने टाटा की नई रक्षा फैक्ट्री (WhAP 8x8) का उद्घाटन किया, जो अफ्रीका में भारत की पहली रक्षा फैक्ट्री है।
12:45 PM
पोरबंदर में नाव में लगी भीषण आग, हड़कंप मचा
गुजरात के पोरबंदर में सुभाषनगर जेट्टी पर खड़ी एक नाव में अचानक आग लग गई। यह नाव जामनगर की एचआरएम एंड संस कंपनी की थी और चावल-चीनी से भरी हुई थी। आग की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। चावल की वजह से आग तेजी से फैली, इसलिए नाव को समुद्र के बीच में ले जाया गया। यह नाव सोमालिया के बोसासो जा रही थी। अभी आग बुझाने की कोशिश जारी है।
/bansal-news/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_675/2025/09/untitled-2025-09-22t114916-1758521987.webp)
12:00 PM
पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश में की एयरस्ट्राइक, 30 बेकसूर मारे गए
पाकिस्तानी फौज ने अपने ही देश के पश्तून लोगों पर हवाई हमला किया। खैबर पख्तूनख्वा के तिराह घाटी में मत्रे दारा गांव पर रात 2 बजे JF-17 विमानों से 8 LS-6 बम गिराए गए। इससे 30 से ज्यादा निर्दोष लोग मारे गए। ज्यादातर मरने वाले महिलाएं और बच्चे हैं। पाकिस्तान सरकार ने अभी कोई बयान नहीं दिया है।
गांव में सो रहे लोग थे, तभी जोरदार धमाके हुए। बमबारी इतनी तेज थी कि गांव का बड़ा हिस्सा उजड़ गया। कई घर पूरी तरह ढह गए। सड़कें और गलियां मलबे से भर गईं। 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बचाव का काम मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तबाही के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां घायलों की चीखें सुनाई दे रही हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202509/68d0f1efb83cf-pakistani-air-force-airstrike-225122646-16x9.png)
10:00 AM
पीएम मोदी ने अरुणाचल के व्यापारियों से की मुलाकात, GST कटौती के बाद बांटे स्वदेशी पोस्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने ईटानगर में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बचत उत्सव में स्टॉल लगाने वालों और दुकानदारों से मुलाकात की। पीएम ने दुकानदारों को ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ के पोस्टर भी दिए। इससे पहले 14 सितंबर को पीएम मोदी मणिपुर गए थे, जहां उन्होंने चुराचांदपुर और इंफाल का दौरा किया था।
https://twitter.com/ANI/status/1970001024191721972
9:00 AM
अमेरिकी यात्रा पर जयशंकर और पीयूष गोयल, व्यापार और टैरिफ पर होगी चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। इस दौरान दोनों नेता अमेरिकी नेताओं से मुलाकात करेंगे और व्यापार समझौते पर बातचीत करेंगे।
![]()
जयशंकर की मार्को रुबियो से मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे अमेरिकी नेता मार्को रुबियो से मिलेंगे। इस मुलाकात में भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और आपसी रिश्तों पर चर्चा होने की उम्मीद है। यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता चल रही है।

पीयूष गोयल की अहम बैठकों का दौर
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी अमेरिका में कई नेताओं से मिलेंगे। वह वाशिंगटन डीसी में अपने समकक्षों के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बात करेंगे। इसके अलावा, न्यूयॉर्क में वह यूएसटीआर जेमिसन ग्रीर से भी मुलाकात करेंगे। यह इस साल भारत और अमेरिका के मंत्रियों की तीसरी आमने-सामने की मुलाकात है।

7:40 AM
CG Weather:छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मानसून की विदाई में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा (Rainfall Alert) होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। प्रदेश के कई जिलों में लगातार बदलते मौसम से किसानों और आम लोगों को राहत और सतर्कता दोनों का अनुभव होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Weather-update-2.webp)
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अच्छी वर्षा हुई। सबसे अधिक बारिश राजनांदगांव जिले में दर्ज की गई, जहां 60.0 मिमी बारिश मापी गई। वहीं प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान रायपुर में 34 डिग्री सेल्सियस और सबसे न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजनांदगांव में 6 सेमी, गंडई और भानुप्रतापपुर में 5 सेमी, जबकि बारसूर, कोंटा, बेलगहना और कवर्धा सहित कई जगहों पर 4 सेमी तक बारिश दर्ज की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-21-at-13.15.14.webp)
7:30 AM
Shardiya Navratri के पहले दिन निमाड़ के 4 जिलों में तेज बारिश का अनुमान, फिर पंचमी तक सामान्य रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार, 22 सितंबर, 2025 को निमाड़ क्षेत्र के चार जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इसके बाद फिर नवरात्रि की पंचमी तक फिलहाल बारिश का अनुमान नहीं है। इस बीच पूरे मध्यप्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Rain-Alert-21.webp)
मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने रविवार, 21 सितंबर की रात 8 बजे से अगले 12 घंटे के लिए सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां लोकल एक्टिविटी की वजह से गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
भोपाल मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, मध्यप्रदेश के साऊथ और वेस्ट के चार जिलों में हैवी रेन की उम्मीद है। बाकी जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की मूंदाबांदी की संभावना है। बाकी पूरे मध्यप्रदेश में 23 से 25 सितंबर तक चार दिन कहीं कोई खास सिस्टम एक्टिव नहीं है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/21-Sep-2025-MP-Map-2.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें