/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-35.webp)
Latest Update 21 September 2025: पढ़ें 21 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी
इंदौर के वार्ड 60 में कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास 3 मंजिला जर्जर मकान गिर गया। मकान में कई लोगों के दबे होने की सूचना है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौके पर पहुंचे हैं।
3: 00 PM
मिथुन मन्हास BCCI अध्यक्ष बनने की दौड़ में आगे
मिथुन मन्हास बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। जम्मू-कश्मीर में जन्मे मन्हास दिल्ली टीम के कप्तान रह चुके हैं और आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/21/image-resize-color-correction-and-ai-2025-09-21t06_1758415659.jpg)
- मिथुन मन्हास की प्रोफाइल- जन्म: 12 अक्टूबर 1979, जम्मू-कश्मीर
- क्रिकेट करियर: दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला, 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 9,714 रन बनाए
- आईपीएल: दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले
- प्रशासनिक अनुभव: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर रहे
बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी- नामांकन: मन्हास जल्द ही नामांकन फाइल करेंगे और उम्मीद है कि वे निर्विरोध चुने जाएंगे
चुनाव: 28 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में चुनाव होना है
पूर्व अध्यक्ष: रोजर बिन्नी की जगह लेंगे, सौरव गांगुली और बिन्नी की तरह एक और पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई अध्यक्ष बनेंगे
12:00 PM
पीएम मोदी शाम पांच बजे देश को करेंगे संबोधित
/bansal-news/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2025/09/21/1200x900/Narendra_Modi_1757265423218_1757265431412_1758433003111.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं। उनके इस संबोधन को लेकर काफी उत्सुकता है, और माना जा रहा है कि वे कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। कल यानी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं, जिससे कई आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर दिया है, और इस संबोधन में भी इस पर बात कर सकते हैं। अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 50% टैरिफ और नए H1B वीजा शुल्क जैसे मुद्दों पर भी चर्चा संभव है। 22 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, और पीएम मोदी अपने संबोधन में इस पर्व के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर भी बात कर सकते हैं। पिछली बार के संबोधनपीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण अवसरों पर देश को संबोधित किया है, जैसे कि स्वतंत्रता दिवस, नोटबंदी की घोषणा, और कोरोना महामारी के दौरान ।
10:00 बजे
अमेरिका बोला- H1B वीजा फीस एक बार लगेगा
/bansal-news/media/post_attachments/ht-img/img/2025/09/20/550x309/TRUMP-H1-B_1758376198711_1758376198900_1758376817191.jpg)
H-1B वीजा के लिए नया नियम आज, 21 सितंबर 2025 से लागू हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत H-1B वीजा के लिए आवेदन शुल्क को बढ़ाकर $100,000 (लगभग 88 लाख रुपये) कर दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/21/g1uqwpyweaax1ub_1758402416.png)
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया है कि H-1B वीजा के लिए 88 लाख रुपये की फीस सालाना नहीं है, बल्कि यह एक बार की फीस है जो सिर्फ आवेदन के समय देनी होगी। यह बदलाव केवल लॉटरी से चुने गए नए वीजा आवेदनों पर लागू होगा।
प्रमुख बिंदु- फीस की प्रकृति: यह एक बार की फीस है, सालाना नहीं।
- लागू होने वाले: केवल नए वीजा आवेदनों पर लागू, जो लॉटरी से चुने जाएंगे।
- छूट: पुराने वीजा धारकों, नवीनीकरण और 21 सितंबर से पहले आवेदन करने वालों के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं।
- यात्रा: H-1B वीजा धारक देश से बाहर जा सकते हैं और वापस आ सकते हैं।
- कंपनियों की प्रतिक्रिया: मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी टेक कंपनियों ने अपने विदेशी कर्मचारियों से रविवार तक अमेरिका वापस लौटने को कहा था।
इस फैसले से भारतीय आईटी पेशेवर और कंपनियां सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, क्योंकि भारतीय नागरिकों को सबसे ज्यादा H-1B वीजा जारी किए जाते हैं। मौजूदा H-1B वीजा धारकों को इस नए शुल्क से छूट मिलेगी, लेकिन नए आवेदकों को यह फीस देनी होगी कंपनियों की प्रतिक्रियामाइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और मेटा जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने अपने H-1B वीजा धारक कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे 21 सितंबर से पहले अमेरिका लौट आएं ताकि री-एंट्री फीस से बचा जा सके ।
9:00 बजे
यूरोप के एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/20/untitled-design-2025-09-20t163253030_1758366133.png)
यूरोप के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर हाल ही में एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जिससे चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम पूरी तरह से ठप हो गए हैं। इस हमले का असर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट, ब्रसेल्स एयरपोर्ट और बर्लिन एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा देखा गया है। यहां उड़ानों में देरी और कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। ऑटोमेटेड चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम बंद हो गए, जिससे मैनुअल प्रक्रिया अपनानी पड़ी। चेक-इन में देरी हुई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इन एयरपोर्ट्स पर सामान्य संचालन जारी रहा ।
- साइबर अटैक के प्रभाव- उड़ानें प्रभावित: कई फ्लाइट्स रद्द या देरी से चलीं।
- मैनुअल चेक-इन: सिस्टम फेल होने के बाद स्टाफ को मैनुअल चेक-इन करना पड़ा।
- यात्री सलाह: एयर इंडिया ने यात्रियों को वेब चेक-इन करने और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है।
खबर अपडेट की जा रही है....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें