/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-53.webp)
Latest Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल से शुरू होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/India-Pakistan-clash-to-take-place-in-Colombo-in-Women-ODI-World-Cup-2025.webp)
भारतीय टीम का शेड्यूल
- 30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी, दोपहर 3:00 बजे
- 5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे
- 9 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम, दोपहर 3:00 बजे
- 12 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम, दोपहर 3:00 बजे
- 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, होलकर स्टेडियम, इंदौर, दोपहर 3:00 बजे
- 23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई, दोपहर 3:00 बजे
- 26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई, दोपहर 3:00 बजे
भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया और स्नेह राणा।
एमपी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/Bhopal-News-1.jpg)
मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 सितंबर 2025 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रमुख डॉक्टर, वैज्ञानिक और हेल्थकेयर (Healthcare) विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य नई चिकित्सा तकनीक, रोग-निवारण, सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों और मेडिकल रिसर्च (Medical Research) के नवीन आयामों पर चर्चा करना है। आयोजक मंडल ने बताया कि सम्मेलन से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और नई खोजों के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। यह आयोजन इंदौर को मेडिकल इनोवेशन (Medical Innovation) का बड़ा मंच देने के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश और सहयोग को भी प्रोत्साहित करेगा।
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1527862-nandini-deeksha-2025-04-16t160511697.webp)
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 सितंबर, 2025 को रायपुर में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने की संभावना है, जिनमें किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित विषय शामिल हैं।
यूपी में 21 रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) ने हाल ही में 21 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें लगभग 10,866 आवासीय और वाणिज्यिक इकाइयां शामिल हैं। इन परियोजनाओं में कुल ₹7,035 करोड़ का निवेश होगा और यह राज्य के विभिन्न शहरों में फैली होंगी, जैसे कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, मथुरा, आगरा, बरेली और गोरखपुर।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें