/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JaErsEAA-बड़ी-खबर.webp)
विशाखापत्तनम में दूसरे एंटी-सबमरीन कमीशन होगा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/IMG_4786-1296x700.jpeg)
भारतीय नौसेना 6 अक्टूबर 2025 को अपने दूसरे एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW-SWC) 'अंड्रोथ' को विशाखापत्तनम में कमीशन करेगी। यह जहाज कोलकाता की (जीआरएसई) कंपनी द्वारा 80% से अधिक स्वदेशी कलपुर्जों से बनाया गया है। और इसका नाम लक्षद्वीप द्वीपसमूह के अंड्रोथ द्वीप के नाम पर रखा गया है। यह युद्धपोत अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस है, जो तटीय क्षेत्रों में पनडुब्बियों का पता लगाकर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है, जिससे भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी।
एमपी: नसरुल्लागंज में किसान स्वराज संगठन (संयुक्त किसान मोर्चा) की रैली
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/09/23/7a562dac-fe9c-458f-9edd-938c484b91bb_1727069615254.jpg)
किसान स्वराज संगठन (संयुक्त किसान मोर्चा) के नेतृत्व में 6 अक्टूबर, सोमवार को भैरुंदा (नसरुल्लागंज) में एक विशाल ट्रैक्टर रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर निकाली जा रही है, जिसमें सोयाबीन पर एमएसपी 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं पर एमएसपी 3000 रुपये, धान पर 3100 रुपये और मक्का पर एमएसपी 2500 प्रति क्विंटल करने की मांग शामिल है।
CG में शराब घोटाला केस में चैतन्य बघेल की रिमांड खत्म होगी

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड की जानकारी के लिए मैंने कुछ जानकारी इकट्ठा की है। चैतन्य बघेल को 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद उनकी रिमांड को बढ़ाकर 6 सितंबर तक कर दिया गया था।
यूपी में फिर लौटा मॉनसून

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 6 अक्टूबर के लिए ओलावृष्टि (hailstorm) और तेज बारिश (heavy rain) का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें