
Latest Update 19 November 2025 News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर 2025 को तमिलनाडु में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें 9 करोड़ से अधिक किसानों को ₹18,000 करोड़ से अधिक की राशि दी जाएगी। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जो तीन किस्तों में दी जाती है।
/bansal-news/media/post_attachments/2024-02/pbj5rvd_pm-kisan-yojana_625x300_28_February_24.jpg)
देश भर में मनेगा International Men’s Day
19 नवंबर को International Men’s Day मनाया जाता है, जो पुरुषों द्वारा समाज, परिवार और कार्य-स्थल में किए गए सकारात्मक योगदान को याद करने के लिए समर्पित है। यह दिन पुरुषों की भूमिका और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, साथ ही पुरुषों के स्वास्थ्य, शिक्षा और समानता के मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है।
सीएम मोहन छतरपुर जाएंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/10pic7-Bharatiya-Janata-Party-state-level-working-committee-meeting.avif)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छतरपुर-चंद्रनगर स्थित द राजगढ़ पैलेस होटल का उद्घाटन करेंगे। वहीं, दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) उमंग सिंघार और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बंगले का घेराव करेगा, जिसका कारण मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की सिविल जज जूनियर डिवीजन भर्ती-2022 में आरक्षित वर्ग के साथ हुए कथित अन्याय है।
सीएम साय का धमतरी दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2025/07/04/hindi-news_4b98079433408d980db853c8764b0ef6.jpeg)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय धमतरी दौरे पर हैं, जहां वे पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इस योजना के तहत, देश भर के 9 करोड़ से अधिक किसानों को ₹18,000 करोड़ से अधिक की राशि दी जाएगी।
प्रयागराज में राजदिवसीय कार्यक्रम
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2024/08/17/emaenaenaaaiita_835e87d7ee44e426b2495cc8e7010687.jpeg)
प्रयागराज में आज दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में बुधवार, 19 नवंबर से 'इम्यूनोकोन 2025' नामक चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन शुरू होगा, जिसमें वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके अलावा, 19 नवंबर को ही 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन का आयोजन हो रहा है, जो 42.195 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस मैराथन में देशभर के धावक हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें पिछले साल के विजेता भी शामिल हैं।


/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें