
Latest Update 17 November2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आज से "सांसद खेल महोत्सव" शुरू हो रहा है। यह महोत्सव 25 दिसंबर तक चलेगा और इसमें 10 से 60 साल के एक लाख से अधिक लोग विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना, युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और फिट इंडिया, हिट इंडिया का संदेश फैलाना है।
MP- हमारे शिक्षक ऐप' मामले की सुनवाई
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 'हमारे शिक्षक ऐप' मामले की सुनवाई 17 नवंबर को होगी। शिक्षकों ने ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने में आ रही दिक्कतों को कोर्ट में बताया है, जैसे कि डेटा रिचार्ज, नेटवर्क कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन की समस्या। सरकार ने बताया है कि 73% शिक्षक ऐप से उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। इज्तिमा का समापन भोपाल में हो रहा है, जिसके लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं।
CG में अग्निवीर सैन्य भर्ती सेमिनार
/bansal-news/media/post_attachments/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjNPl2I5JnksPDrgOdBB_VX66DFhwfG_mMVghSxXK-R_n0b8fYuARYeGAsgQwzPDuKZxrG0xzOqN03lws-cmb8O0wqwxF2VyqO2C0EWNM76AAJ2wISZBf-iCMK02j_nLOStGMion9OhuYVhxwNiJqUZwGf8-x6vicaDUVzyGNljxIMsslrm4rNr1ToLpOE/s1600/IMG-20251112-WA0002.jpg)
धमतरी में अग्निवीर सैन्य भर्ती से संबंधित सेमिनार आज, 17 नवंबर 2025 को आयोजित होगा। यह सेमिनार दो पालियों में होगा - पहली पाली शासकीय पी.जी. कॉलेज, धमतरी में प्रातः 11:00 बजे से, और दूसरी पाली सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय, नगरी में दोपहर 3:00 बजे से।
UP- मेमोरियल स्क्वैश ओपन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wcl10ohtk7my1xnaasat-300x169.avif)
प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 17 नवंबर से Yadupati Singhania मेमोरियल स्क्वैश ओपन शुरू हो रहा है, जिसमें 21 राज्यों के 219 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह टूर्नामेंट 20 नवंबर तक चलेगा और इसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। इतर, वाराणसी के BHU में 17-18 नवंबर को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें