Advertisment

Latest Update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, प्रधानमंत्री ने X पर कहा- Thank You

Latest Update: घटना कारलीगाड़ क्षेत्र में हुई, जिससे कई दुकानें और होटल बह गए हैं। इस हादसे में दो लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह की जनहानि की बड़ी सूचना नहीं है।

author-image
anurag dubey
Latest Update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, प्रधानमंत्री ने X पर कहा- Thank You

Todays Latest News 16 September Tuesday 2025: पढ़ें 16 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

modi trump

https://twitter.com/narendramodi/status/1968002939538088179

अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करके ट्रंप के थैंक यू कहा है।

3.45 PM

भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बना Apollo Tyres

publive-image

Apollo Tyres अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है. BCCI ने Dream11 के साथ चल रही डील को रद्द कर दिया था, क्योंकि बेटिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था. इसके बाद Apollo Tyres ने स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाकर जीत हासिल की. Apollo Tyres का ये करार 2027 तक चलेगा.

02: 41 PM

जैश ने माना ऑपरेशन सिंदूर में मसूद का परिवार मारा गया

जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसके प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुए हमले में मारे गए हैं। जैश के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कहता है कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय कार्रवाई में अजहर का परिवार तबाह हो गया था। उसने बताया कि हमले में लोगों के शरीर टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। हमले के प्रमुख पहलू- मारे गए परिवार के सदस्य: मसूद अजहर के परिवार के 10 से 14 सदस्यों की मौत हुई है, जिनमें उसकी बड़ी बहन, बहनोई, भतीजा, भतीजी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।

Advertisment

https://twitter.com/OsintTV/status/1967795074974294029

ऑपरेशन सिंदूर: यह हमला भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया था।
मसूद अजहर का बयान: अजहर ने कहा कि अगर वह भी मर जाता तो अच्छा होता, जिससे उसकी हताशा और दुख का पता चलता है।
हमले का स्थान: बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मसूद अजहर का घर हमले का प्रमुख लक्ष्य था। यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त कार्रवाई को दर्शाती है।

2.00 PM

2 रुपए सस्ता हुआ मदर डेरी दूध

publive-image

सरकार के जीएसटी सुधारों के ऐलान के बाद आम जनता को राहत भरी खबर मिली है। मदर डेयरी ने ग्राहकों को राहत देते हुए दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है। आपको बता दें 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। मदर डेयरी ने अपने 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम को 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दिया है। इतना ही नहीं घी-पनीर समेत अन्य सामानों के भी दाम घटा गए हैं।

1:00 PM

बड़ बोले बोल में फंसी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान ने किया अपनी टीम का ऐलान, इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह - India TV Hindi

पाकिस्तान की टीम ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जो 14 स‍ितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में रेफरी थे. PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) का आरोप था कि एंडी की वजह से भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया. लेकिन ICC ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग को खारिज कर दिया है. ICC ने मामले की जांच के बाद PCB को फैसले की जानकारी दे दी है।

Advertisment

12: 00 PM

एमपी में चूहों का आतंक

यहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों से ज्यादा चूहे, जानिए क्यों जरूरी है इनका पुख्ता इलाज - Rat Gang Government Hospital in rajasthan created ruckes lcls - AajTak

मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चूहों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। इंदौर में चूहों के मरीजों को कुतरने की घटना के बाद अब मामला जबलपुर से भी सामने आया है. जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चूहों ने दो मरीजों के पैर कुतर दिए. बताया जा रहा है कि मानसिक रोग विभाग में चूहों ने युवक के दोनों पैरों की एड़ियों को कुतर दिया है.

मरीजों नें ये पूरी घटना अस्पताल से डिस्चार्ज होने तक छुपाए रखी और मामले का खुलासा तब हुआ. जब एक मरीज के पैर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई वहीं अब घटना के बाद विभागाध्यक्ष, अधीक्षक और डीन ने तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं. तो अस्पताल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

11: 00 AM

देहरादून के सहस्त्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यह घटना कारलीगाड़ क्षेत्र में हुई, जिससे कई दुकानें और होटल बह गए हैं। इस हादसे में दो लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह की जनहानि की बड़ी सूचना नहीं है।

Advertisment

https://twitter.com/hai_mahmoodul/status/1967822342190666131

घटना के मुख्य पहलू

नुकसान: मुख्य बाजार में मलबा गिरने से 2-3 बड़े होटल और 7-8 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

बचाव अभियान: SDRF और NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, और जिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

स्कूल बंद: देहरादून में 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार के लिए बंद कर दिए गए हैं।

मौसम अलर्ट: मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की निगरानी की और स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं

10:00 PM

मुंबई में (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले कुछ घंटों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यह अलर्ट मुंबई, ठाणे और रायगड जिलों के लिए है, जहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और विजों के कडकडाट के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है।

मुख्य बातें-

बारिश की स्थिति: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कुलाबा में 134.4 मिमी और सांताक्रूझ में 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

 प्रभाव: भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। लोकल ट्रेन सेवाएं भी देरी से चल रही हैं।

सावधानियां: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने नागरिकों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

अन्य जिलों में अलर्ट: पुणे, अहिल्यानगर और बीड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थिति की निगरानी की है और पड़ोसी राज्यों से संपर्क किया है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

hindi news bansal news update dehradun news dehradun Dehradun Latest News Mahadev dehradun news today Uttarakhand heavy rainfall Latest Update 14 September DEHRADOON SAHASTRADHARA FLOOD ALERT MUMBAI WEATHER RED ALERT LIVE NEWS UPDATE Dehradun news live Today news Dehradun Dehradun flooding Tapkeshwar Mahadev Temple Tamsa River flood
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें