Advertisment

Latest Update:पीएम मोदी ने मिजोरम को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा, SC-चुनाव आयोग को नहीं दे सकता SIR का निर्देश

Latest Update: पीएम मोदी शनिवार 13 सितंबर से दो दिन के पुर्वोत्तर के दौरे पर हैं।  वे सुबह 9:10 बजे मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर पहुंचे,

author-image
anurag dubey
Latest Update:पीएम मोदी ने मिजोरम को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा, SC-चुनाव आयोग को नहीं दे सकता SIR का निर्देश

LIVE UPDATE: 

6: OO PM

पीएम मोदी का एनिमल लवर्स पर तंज- देश में कई एनिमल लवर्स पर कुछ लोग गाय को जानवर नहीं मानते 

Advertisment

pm modi

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक एनिमल एक्टिविस्ट की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत से एनिमल लवर्स हैं। जिस पर सामने बैठे लोग हंसने लगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हाल ही में मैं कुछ एनिमल लवर्स से मिला। जिस पर सामने बैठे लोग हंसने लगे। पीएम ने आगे कहा, आप क्यों हंस रहे हैं? हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं (एनिमल लवर्स), और खास बात यह है कि उनमें से ज्यादातर गाय को जानवर नहीं मानते हैं। पीएम मोदी की इस बात पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी हंसने लगे। शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में पीएम की इस बात पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

Advertisment

3: OO PM

SC चुनाव आयोग को नहीं दे सकता SIR का निर्देश

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) कराने का निर्देश देने का अधिकार नहीं है। यह मामला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ा है, जिसमें आयोग ने देशभर में संसदीय, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों से पहले समयबद्ध तरीके से SIR कराने के निर्देश वाली जनहित याचिका को खारिज करने का आग्रह किया है।

Supreme Court Benches

चुनाव आयोग की दलीलें

  • क्षेत्राधिकार: आयोग का कहना है कि SIR कराने का फैसला चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में आता है और सुप्रीम कोर्ट का ऐसा निर्देश देना उनके क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण होगा।
  • मतदाता सूची की पवित्रता: चुनाव आयोग मतदाता सूची की पवित्रता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने वैधानिक अधिकारों के प्रति सचेत है।
  • SIR का उद्देश्य: SIR का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची से मृत व्यक्तियों, डुप्लिकेट नामों और अवैध अप्रवासियों के नाम हटाकर सूची को साफ करना है।
  • बिहार SIR: बिहार में SIR प्रक्रिया चल रही है, जिसमें आयोग ने मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की है और आपत्तियों के लिए समय दिया गया है।

12: 40 PM 

मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे हेलिकॉप्टर से नहीं जा सके और सड़क मार्ग से चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए। वे इंफाल और चुराचांदपुर में लगभग 8,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इस दौरान वे दोनों स्थानों पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

Advertisment

PM मोदी ने 2017 में मणिपुर दौरे पर मोर पंखों वाली टोपी पहनी थी, जो पारंपरिक मणिपुरी नृत्य में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नर्तक पहनते हैं। - Dainik Bhaskar

दौरे की मुख्य बातें

  • मणिपुर का पहला दौरा हिंसा के बाद: मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है।
  • पिछले दौरे: प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह 8वां मणिपुर दौरा है, इससे पहले वे 2014 से 2022 के बीच 7 बार मणिपुर जा चुके हैं।
  • विपक्ष की मांग: मणिपुर में हिंसा के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार प्रधानमंत्री से मणिपुर जाने की मांग कर रही थीं।
  • कांग्रेस का स्वागत: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के इस दौरे का स्वागत किया है, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर की समस्या लंबे समय से चल रही है और अच्छा हुआ कि वे अब वहां जा रहे हैं।
  • मिजोरम दौरा पहले: प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर से पहले मिजोरम गए थे, जहां उन्होंने लगभग 9,000 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

दो दिन के पुर्वोत्तर के दौरे पर पीएम 

पीएम मोदी शनिवार 13 सितंबर से दो दिन के पुर्वोत्तर के दौरे पर हैं।  वे सुबह 9:10 बजे मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे राजधानी आइजोल नहीं जा सके। उन्होंने एयरपोर्ट से ही बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन समेत लगभग 9,000 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से रेलवे, सड़क, ऊर्जा और खेल जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण लाभ होने की उम्मीद है।

 10: 30 AM

रूस में कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट समीप ताकतवर भूकंप दर्ज किया गया है।  जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.1 दर मांपी है। 
रूस में भूकंप दर्ज किए जाने के बाद सुनामी का खतरा पैदा हुआ है. (Representational Image)

Advertisment

10:00 AM

पीएम मोदी शनिवार 13 सितंबर से दो दिन के पुर्वोत्तर के दौरे पर हैं।  वे सुबह 9:10 बजे मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे राजधानी आइजोल नहीं जा सके। उन्होंने एयरपोर्ट से ही बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन समेत लगभग 9,000 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से रेलवे, सड़क, ऊर्जा और खेल जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण लाभ होने की उम्मीद है।

प्रमुख परियोजनाएं और लाभ

 बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन: यह परियोजना आइजोल को पहली बार देश के अन्य हिस्सों से रेल नेटवर्क से जोड़ेगी, जिससे मिजोरम और देश के बाकी हिस्सों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा। यह रेल संपर्क क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित, कुशल और किफायती यात्रा विकल्प प्रदान करेगा, साथ ही अनाज, उर्वरक और अन्य आवश्यक वस्तुओं की समय पर और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे, जहां वे लगभग 71,850 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरे के दौरान वे विभिन्न जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे, जिसमें मणिपुर में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत भी शामिल है।

https://twitter.com/ANI/status/1966722300805607526

मोदी आज मणिपुर (Manipur) का दौरा कर 7,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएँ उद्घाटित करेंगे और जातीय संघर्षों से विस्थापित लोगों से मिलेंगे, वहीं मिज़ोरम (Mizoram) के सैरांग (Sairang) और दिल्ली (Anand Vihar Terminal) के बीच एक नई साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन शुरू की है। यह मिज़ोरम को राजधानियों से जोड़ने वाली पहली राजधानी ट्रेन है।

जेपी नड्डा का बिहार दौरा 

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश ( जेपी नड्डा) बिहार के दौरे पर रहेंगे। नड्डा का यह दौरा विशेष है। नड्डा सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। नड्डा  बिहार के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जिसमें सीट बंटवारें, गठबंधन की मौजूदा स्थिति और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करेंगे।

JP Nadda

खबर अपडेट की जा रही है.....

BL Santosh jp-nadda bihar assembly election seat sharing in NDA for bihar assembly election JP Nadda Patna visit today core committee meeting in BJP office seat sharing in NDA PM Modis Bihar tour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें