Advertisment

March Baby Name: मार्च में आने वाला है नन्हा मेहमान, इस लिस्ट में से चुनें बेबी के लिए लेटेस्ट नेम

March Baby Name: यदि आपके घर भी मार्च में नन्हा मेहमान आने वाला है तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, बेबी के यूनिक और लेटेस्ट नामों की लिस्ट।

author-image
Preeti Dwivedi
March Baby Name: मार्च में आने वाला है नन्हा मेहमान, इस लिस्ट में से चुनें बेबी के लिए लेटेस्ट नेम

March Baby Name in Hindi: हर किसी का सपना होता है कि उनके बच्चे का नाम सभी नामों से अलग हो। ऐसे में यदि आपके घर भी मार्च में नन्हा मेहमान आने वाला है तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, बेबी के यूनिक (Unique Baby Names For March) और लेटेस्ट नामों की लिस्ट हिन्दी में।

Advertisment

तो चलिए जानते हैं मार्च में जन्मे कुछ बच्चों के लिए प्यारे से हिन्दी में नाम।

   मार्च में जन्मे बच्चों के लिए यूनिक नेम लिस्ट (Baby Names for March Born Kids)

कियांश- (Kyansh) 

कियांश का मतलब होता है, जिस व्‍यक्‍ति में सभी गुण मौजूद हों। अगर आप भी अपने बच्‍चे में अच्‍छे गुण चाहते हैं, तो आप अपने बच्चे का नाम कियांश रख सकते हैं।

Advertisment

नील-(Neel) 

अगर आप अपने बच्चे का प्यारा और छोटा नाम रखना चाहते हैं तो इसके लिए उसे नील नाम दे सकते हैं। नील नाम का मलतब होता है नीला रंग।

निर्वेद-(Nrived) 

भगवान के तोहफे को निर्वेद कहते हैं। अगर आप अपने बच्‍चे को ईश्‍वर का आशीर्वाद मानते हैं, तो उसका नाम निर्वेद रखा जा सकता है।

श्रीहन-(Shrihan) 

अगर आप अपने बच्चे का नाम भगवान विष्‍णु के नाम पर रखना चाहते हैं तो उसका नाम श्रीहन रखा जा सकता है। इस नाम का मतलब होता है सबसे सुंदर दिखने वाली चीज।

Advertisment

अनविका-(Anvika) 

इस नाम का अर्थ होता है जिसमें शक्‍ति होने के साथ जो पूर्ण भी हो, उसे अनविका के नाम से जाना जाता है।

आरुष-(Arush) 

अगर आप अपने बच्चे का नाम आरुष नाम का मतलब होता है सूर्य की पहली किरण, शांत, लाल, शानदार। सूर्य देव को भी आरुष के नाम से जाना जाता है।

नास्‍या-(Nasya) 

हर माता पिता के लिए उसका बच्चा भगवान का आशीर्वाद होता है। यदि आपके घर में मार्च में नन्हा मेहमान आ रहा है तो आप बेबी गर्ल के लिए नास्या नाम चुन सकते हैं। हिब्रू नाम है जिसका मतलब 'चमत्‍कार' होता है। इसलिए अपनी बेटी को नास्‍या नाम दिया जा सकता है।

Advertisment

अमिल-(Amil) 

अगर आप अपनी बेबी गर्ल को कुछ हटके और यूनिक नाम देना चाहते हैं तो आप उसका नाम अमिल रख सकते हैं। अमिल एक सुंदर अरबी नाम है, जिसका अर्थ है 'आशा'।

Bansal News Life style falgun maah baby name latest baby name march baby name new born baby name in hindi unique baby name
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें