Latest Smartwatch: स्मार्टवाच और speakers बनाने वाली कंपनी boat ने कुछ दिनों पहले ही boAt Xtend Plus और boAt अल्टिमा लॉन्च किया था। जिसके बाद एक बार फिर बोट भारत में वेव फ्यूरी स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टवाच के फीचर्स…
कीमत और स्पेसिफिके
बोट के इस नए स्मार्टवाच में आपको 1.83-इंच एचडी, आईपी67 रेटिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और बहुत कुछ जैसी सुविधाएं दी गई हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर नए लॉन्च किए गए boAt Wave फ्यूरी की कीमत 1,299 रुपये है।
इस स्मार्टवाच को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध
कंपनी ने boAt Wave Fury को चार सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट्स – टील ग्रीन, चेरी ब्लॉसम, एक्टिव ब्लैक और सियान ब्लू में लॉन्च किया है।
डिज़ाइन
डिज़ाइन की अगर बात करें तो boAt Wave Fury में आपको rectangle shape का डायल दिया गया है।
डिस्प्ले
स्मार्टवाच boAt Wave Fury में 1.83 इंच की बड़ी एचडी स्क्रीन दी गई है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 550 निट्स है।
ब्लूटूथ कॉलिंग
इस वाच में बेहतर ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दी गई है, जिससे आप कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं।
फिटनेस ट्रैकर
boAt वेव फ्यूरी में स्वास्थ्य निगरानी सुविधाओं की देखरेख के लिए हेल्थ ट्रैकर दिए गए हैं, जिसमें 50 से अधिक खेल मोड और हृदय रेट ट्रैकिंग, ऑक्सीजन लेवल (SpO2), नींद और बहुत कुछ शामिल हैं।
बैटरी
कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच स्टैंडबाय पर 30 दिनों तक की प्रभावशाली बैटरी लाइफ का दावा करती है और भारी उपयोग के साथ 5 से 7 दिनों के बीच चल सकती है।
वाटर प्रूफ
boAt वेव फ्यूरी स्मार्टवॉच में वाटर प्रूफ और डस्ट resistance के साथ फीचर्स दिया गया है। यह स्मार्टवाच
आधे घंटे तक एक मीटर की गहराई तक पानी में डूबने का सामना कर सकती है।
ये भी पढ़ें:
Indore News: इंदौर में नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, इस ट्वीट की वजह से हुई शिकायत
Mumbai News: उद्धव ठाकरे को लगा झटका, विधान परिषद की यह नेता शिंदे की शिवेसना में होंगी शामिल
Black Hole: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के इस खोज से वैज्ञानिक हैरान, यहां जानें
Latest Smartwatch, Smartwatch, boAt Xtend, boAt Xtend Plus , boAt, boAt Wave Fury, boAt Wave Fury launch, boAt Wave, बोट स्मार्टवाच, स्मार्टवाच