Advertisment

Latest Smartphones: आइफोन15 को टक्कर देगा यह खतरनाक फोन, जल्द होगा लॉन्च

author-image
Bansal news
Latest Smartphones: आइफोन15 को टक्कर देगा यह खतरनाक फोन, जल्द होगा लॉन्च

Latest Smartphones: कुछ ही महीनें बाद Apple अपना अगला iPhone सिरीज iPhone15 लॉन्च करने जा रहा है। ऐसे में उसे टक्कर देनें के लिए यह ब्रांड भी लॉन्च करने जा रहा अपना धमाकेदार मॉडल।

Advertisment

Smartphones की दुनिया में अपना अलग पहचान बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी OnePlus नें भारत में अपने आने वाले वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। वन प्लस के यह बड्स 5 जुलाई को भारत में लॉन्च हो सकते हैं।

इसके साथ ही ऐसे कई रिपोर्ट्स आए हैं जिनमे बताया गया है की वन प्लस अपना सबसे धमाकेदार फोने वनप्लस नॉर्ड 3 को इसी मौके पर लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़े : Smartphone charging: आईआईटी के प्रोफेसर का दावा,अब शरीर की गर्मी से Charge होगा Smartphone

Advertisment

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार वन प्लस के इस नए मॉडल में 5,000 की बैटरी होगी जो 80 वाट का  VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीँ डिस्प्ले की अगर बात करें तो OnePlus Nord 3में 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फोने में 1.5 k  रिजॉल्यूशन के साथ 9000 का प्रोसेसर दिया जाएगा।

स्टोरेज के लिए इस फोन में 6 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दी जाएगी।

 Nord 3 कैमरा फीचर

अपने कैमरा परफॉरमेंस से पहचान बनाने वाला ब्रांड OnePlus के नए मॉडल OnePlus Nord 3 में और भी बेहतरीन कैमरा देखने को मिल सकता है।

रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार स्टोरेज के लिए इस फोन में फोटो और विडिओ के लिए बैक पैनल पर तीन कैमरों वाला सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें 2mp (megapixel) का मैक्रो, 8mp  (megapixel) का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस  और 50 mp वाला सोनी का प्रमुख कैमरा हो सकता है। इस फोन के प्राइस को लेकर अभी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नही आई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : New Smartwatch: इस ब्रांड के Smartwatch को सेल में पाएं 72% तक का शानदार डिस्काउंट

New Smartwatch: इस ब्रांड के Smartwatch को सेल में पाएं 72% तक का शानदार डिस्काउंट

iPhone New Smartphone one plus One Plus Nord one plus latest smartphone smartphone india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें