Latest Smartphones: नए-नए smartphone चलाने वालें उपभोगताओं के लिए एक अच्छी खबर है।
vivo smartphone ने हाल ही में भारत में अपने नए smartphone को लॉन्च कर दिया है। vivo के इस नए लॉन्च हुए मॉडल का नाम है vivo Y36।
इस खबर के माध्यम से हम आपको इस नए smartphone के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देंगे तो आइए जानते हैं Vivo Y36 के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़े : Sheopur News: श्योपुर में दिल्ली के कंझावला जैसी घटना, डंपर ने स्कूटी सवार 2 महिलाओं को घसीटा
कीमत और उपलब्धता
vivo के इस नए मॉडल vivo Y36 के सिंगल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप भारत में 16,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
साथ ही इसे आप इ कॉमर्स कंपनी जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और वीवो के स्टोर से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं जहां आपको इस smartphone पर ढेरों ऑफर मिल रहीं हैं।
Vivo Y36 स्पेसिफिकेशन
vivo Y36 में आपको एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।
डिस्प्ले की अगर बात करें तो 90Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.64 इंच का बड़ा FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो eye कम्फर्ट के लिए परफेक्ट माना जाता है।
वहीं इस फ़ोन के कैमरों की बात करें तो Vivo Y36 में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है। फ़ोन के बैक पैनल पर 50MP पोर्ट्रेट कैमरा लगा है जिसके साथ में 2MP का एक और कैमरा दिया गया है।
यूजर्स को अच्छा सेल्फी अनुभव के लिए इस मॉडल में 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके आलावा vivo Y36 में आपको सुपर नाइट मोड, मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट आदि जैसे और भी फीचर्स देखनें को मिलता है।
ये भी पढ़ें : JioPhone 5G:भारत में जल्द ही लॉन्च होगा जिओ का यह नया मॉडल, डेट लीक
वैश्विक बदलाव लाने वाली टेक्नोलॉजी विकसित करेंगे भारत-अमेरिका: बाइडन