Latest Smartphone: आए दिन बाजार मे अलग-अलग ब्रांड अपने नए-नए मॉडल के Smartphone लॉन्च कर रहें हैं। ऐसे में Smartphone बनाने वाली अमेरिकी ब्रांड Motorola अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च करने जा रही है। इसलिए आज हम बात करेंगे Motorola Phone के लॉन्च होने जा रहे Smartphone के स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में।
नए मॉडल का नाम
जुलाई में लॉन्च होने जा रहे Motorola Phone के दो नए फ्लिप मॉडल वाले Smartphone का नाम है, मोटोराला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा।
Motorola Phone ने यह दावा किया है की आने वाले इन दोनों Smartphone में अबतक के सबसे बड़े एक्सटर्नल डिस्पले होंगे।
इस फोन को खरीदने के लिए आप इसे ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट या मोटरोला के आधिकारिक वेबसाईट पर ऑर्डर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
Motorola Phone के इस नए मॉडेल के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इस नए Smartphone में आपको 144hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का FHD+ Poled इंटरनल दिया गया है।
दोनों नए मॉडल मोटोराला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में अलग-अलग एक्सटर्नल डिस्पले दिए गए हैं।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
नए स्मार्टफोन को अच्छे से वर्क करने के लिए मोटोराला रेजर 40 में Snap dragon 7 generation तो वहीं मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में Snap dragon 8 प्लस generation के साथ एक एक प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
बैटरी की बात करें तो मोटोराला रेजर 40 में 4200mAh की बैटरी दी गई है। तो वहीं इसके दूसरे मॉडल मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 3800mAh की बैटरी दी गई है। जिसके साथ आपको 5 W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ 30 वाट का वायर फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलता है।
कैमरा
अच्छा फोटो और सेल्फ़ी लेने के लिए इन दोनों फोन में शानदार कैमरा दिया गया है। मोटोराला रेजर 40 में आपको 64MP + 13MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं इसके दूसरे मॉडेल में 12MP + 13MP वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
Science News: वैज्ञानिकों ने खोजा अबतक का सबसे दुर्लभ तारा
Yoga Benefits in Hindi: सुबह-सुबह करें यह काम, रहेंगे मेंटली और फिजिकली फिट
latest Smartphones : जल्द ही बाजार में लॉन्च होगा OPPO का यह नया स्मार्टफोन
latest smartphone, motorola, new smartphone, smartphone launch India, Motorola Latest phone