Advertisment

Latest Smartphone Motorola: सिर्फ 1,299 रुपये में मिल रहा है Motorola का यह नया स्मार्टफोन, जानिए कैसें?

Latest Smartphone Motorola: पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में लॉन्च हुए मोटोरोला के इस नए मॉडल स्मार्टफोन की बाजर में बिक्री शुरू हो गई..

author-image
Bansal news
Latest Smartphone Motorola: सिर्फ 1,299 रुपये में मिल रहा है  Motorola  का यह नया स्मार्टफोन, जानिए कैसें?

Latest Smartphone Motorola: पिछले महीने की आखिरी सप्ताह में लॉन्च हुए मोटोरोला के इस नए मॉडल स्मार्टफोन की बाजर में बिक्री शुरू हो गई है। यह फोन आज यानि 28 जून से बाजार मे मिलने लगेगा।

Advertisment

Motorola के इस नए मॉडेल को मोटोरोला एज 30 के उत्तराधिकारी के रूप में लाया गया है। जिसे मई के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया गया था।

Motorola के लॉन्च हुए इस नए स्मार्टफोन का नाम है Motorola Edge 40। भारत में लॉन्च हुए इस फोन को कम दाम में सबसे बेस्ट 5जी फोन बताया जा रहा है।

ऑफर के साथ इस फोन को आप सिर्फ 1299 रुपये में खरीद सकतें है। आइए जानते हैं कैसे?

Advertisment

मोटोरोला एज 40 5जी कीमत

बता दें, पिछले महिनें लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन का भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट उपलब्ध है। जिसमें आपको 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

भारतीय बाजार की अगर बात करें तो भारत में इस फोन की कीमत 29,999 रुपये बताई जा रही है।सिंगल वेरिएंट वाले इस फोन मोटोरोला एज 40 5जी को लूनर ब्लू, एक्लिप्स ब्लैक और नेबुला कलर में लॉन्च किया गया है।

आप इसे ई कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कर सकतें हैं जहां फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर बहुत सारें ऑफर दे रहा है।

Advertisment

ऑफर

फ्लिपकार्ट पर इस नए स्मार्टफोन को आप बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं। मोटोरोला एज 40 5जी पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट पर आपको पुराने फोन पर 28,700 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेन्ट का अतिरिक्त छूट दिया जा रहा है।

अगर आपके पास कोई हाल ही में लिया हुआ फोन है, तो उसे बदल कर और सभी ऑफर को अप्लाइ कर आप Motorola Edge 40 को सिर्फ 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Chhattisgarh Tourism: मानसून के समय सिद्ध खोल झरना बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

Ancient Humans : जिंदा रहने के लिए एक-दूसरे का मांस खाते थे प्राचीन मानव, लाखों साल पुरानी हड्डी पर मिले बड़े दांतों के निशान

Benefits Of Urad Daal:  डेली इस चीज को खानें से दिखेंगे जवां, स्किन पर आएगा निखार

economy flipkart sale motorola"/> latest smartphone motorola edge motorola launch in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें