Advertisment

Latest Samsung Smartphone: लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन की जानकारी लीक, जानें फीचर्स

author-image
Bansal news
Latest Samsung Smartphone: लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन की जानकारी लीक, जानें फीचर्स

Latest Samsung Smartphone: भारत में कुछ चुनिंदा ब्रांड ही हैं जिनके Smartphone बाजार में खूब बिकते हैं। उन्हीं में से एक है साउथ कोरिया की कंपनी Samsung जिसके Smartphone भारत में खूब पसंद किए जाते हैं।

Advertisment

ऐसे में Samsung की आने वाली फोन सैमसंग गैलेक्सी Galaxy M34 5G की जानकारी लीक हो गई है, आइए जानतें हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकैशन के बारें में।

कीमत

लीक हुई जानकारी की मानें तो भारत में Samsung के इस नए स्मार्टफोन Galaxy M34 5G की कीमत 18,000 और 19000 के बीच हो सकती है। इस फोन को लॉन्च होनें के बाद आप इसे Amazon पर ऑर्डर कर सकेंगे।

प्रोसेसर

सात जुलाई को लॉन्च होने जा रहे इस smartphone में आपको latest ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android 13 के साथ इस फोन को रन कराने के लिए Exynos 1280 SoC दिया जा सकता है। जो 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है।

Advertisment

डिस्प्ले

डिस्प्ले की हम बात करें तो Samsung स्मार्टफोन में अभी तक अच्छे डिस्प्ले देखनें को मिले हैं।

ऐसे में Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच स्केल होने की पुष्टि की गई है। जो यूजर्स को बहुत ही शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है।

कैमरा

इस फोन में आपको ट्रिपल यूनिट कैमरा मिल सकता है। 50 मेगापिक्सेल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल होने की संभावना है।

Advertisment

इसके साथ ही अच्छी सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा भी मिल सकता है।

बैटरी

इन दिनों यूजर्स के लिए जो चीज सबसे ज्यादा मायनें रखती है, वह है बैटरी परफॉरमेंस। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Galaxy M34 5G में 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी होने का दावा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर! आधी हो सकती है LPG की कीमत, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत 

Indore News: निगम मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन, पुलिस ने की पानी की बौछार

Advertisment

Jeh Cute Photo Viral: बुआ सबा ने की भतीजे जेह की क्यूट सी तस्वीर, आप भी देख हार बैठेंगे दिल यहां

Guru Purnima 2023: विश्व का पहला गुरुकुल, जहां भगवान नारायण “श्री कृष्ण” ने प्राप्त किया ज्ञान

Global Chess League: त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने जीता ग्लोबल शतरंज लीग का खिताब

Latest Samsung Smartphone, Samsung Smartphone, Samsung Galaxy M34 5G, Galaxy M34 5G, Latest Galaxy M34 5G, Latest Smartphone, Galaxy M34 5G launch in India, Samsung Galaxy M34 5G new model, सैमसंग स्मार्टफोन, सैमसंग लॉन्च स्मार्टफोन

economy samsung smartphone Latest Smartphone Galaxy M34 5G Galaxy M34 5G launch in India Latest Galaxy M34 5G Samsung Galaxy M34 5G Samsung Galaxy M34 5G new model सैमसंग लॉन्च स्मार्टफोन"/> सैमसंग स्मार्टफोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें