Advertisment

Latest News Updates: लखनऊ में 4 PCS अफसरों के ट्रांसफर, देखें किस अधिकारी को कहां भेजा

Latest News Updates: पढ़ें 22 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

author-image
anurag dubey
Latest News Updates: लखनऊ में 4 PCS अफसरों के ट्रांसफर, देखें किस अधिकारी को कहां भेजा

Latest News Updates: पढ़ें 22 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

लखनऊ में 4 PCS अफसरों के ट्रांसफर

Lucknow PCS Transfer

लखनऊ में 4 PCS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। PCS अनुराग प्रसाद SDM महोबा को सहायक निदेशक सूचना बनाया गया है। PCS आत्रेय मिश्रा सहायक निदेशक राज्य संपत्ति से सहायक निदेशक सूचना बनाया गया है। PCS रजत वर्मा को SDM बांदा से SDM आगरा बनाया गया है। PCS आदेश सिंह सागर को राजस्व परिषद से SDM महोबा के पद पर भेजा गया है।

04:30PM

बेगूसराय में PM ने किया 6 लेन ब्रिज का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का उद्घाटन किया, जिसमें 6 लेन के पुल का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पुल पर घूमकर निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने पुल पर गमछा लहराकर लोगों का स्वागत किया, जो एक पारंपरिक और सांस्कृतिक तरीके से लोगों के साथ जुड़ने का प्रतीक है। यह पुल क्षेत्र के विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

3:00 PM 

ट्रंप ने US में विदेशी ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल लाइसेंस देने पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

Advertisment

भारत से रोजगार की चाहत में अमेरिका जा रहे बेरोजगार युवाओं के लिए ये एक दुखद खबर है। अमेरिका ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल लाइसेंस देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। ऐसे में भारत से तुलना करें तो यहां के मुकाबले अमेरिका में ट्रक ड्राइवर का पेशा सम्मानजनक, पैसे वाला और बेहतर जिंदगी ऑफर देने वाला माना जाता है। एक जानकारी के अनुसार यहां एक ड्राइवर प्रतिदिन 500-600 मील ट्रक चलाने पर हर महीने 5 से 6 लाख रुपये तक कमा लेता है।

Donald trump update judge gives a jolt to Trump block from revoking thousands of migrants legal status ट्रंप प्रशासन को भारतवंशी जज का झटका, लाखों प्रवासियों से जुड़े इस फैसले पर लगाई

2:00 PM

SIR पर सुनवाई - नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मामले पर सुनवाई की, जिसमें मतदाता सूची से नाम कटने और जोड़ने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई कोर्ट ने कहा कि मतदाता फॉर्म 6 के साथ आधार समेत कोई भी स्वीकृत दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  •  वोटर आईडी कार्ड
  •  राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • अन्य 11 स्वीकृत दस्तावेज

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 

1. ऑनलाइन आवेदन: मतदाता (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
2. ऑफलाइन आवेदन: जिला निर्वाचन कार्यालय से फॉर्म 6 प्राप्त कर उसे भरकर जमा किया जा सकता है.
3. दावा और आपत्ति: मतदाता 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

Advertisment

01: 15 PM

पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के गयाजी के दौरे पर हैं।  उन्होंने यहां  12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं शिलांयास किया है। इसके साथ ही उन्होंने उस बिल का भी जिक्र किया जिसका विरोध लोकसभा में भारी विरोध विपक्ष द्वारा देखने को मिला है, पीएम ने कहा कि  कोई भी हो, पीएम सीएम या मिनिस्टर या फिर मंंत्री अगर वो दोषी साबित हुआ और जेल गया तो  और जमानत नहीं मिली तो 31वें दिन छोड़नी कुर्सी छोड़नी होगी।.

इन्हें आपके हक पर डाका नहीं डालने देंगे; कांग्रेस-RJD घुसपैठियों के साथ खड़े|गया,Gaya - Dainik Bhaskar

01: 00 PM

भोपाल के विधायक आरिफ मसूद को प्रियदर्शनी कॉलेज के संचालन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, विधायक आरिफ मसूद अमन एजुकेशन सोसाइटी के सचिव हैं, जो इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज का संचालन करती है। जिसकी मान्यता के लिए फर्जी सेल डीड लगाने की शिकायत की गई थी। जांच के बाद दायर याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट से विधायक के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए। एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित के मुताबिक, एफआईआर दर्ज कर कोर्ट के आदेश के बाद आगे की जांच शुरू की है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया समेत संचालन को जारी रखने के निर्देश जारी किए है।

कौन हैं आरिफ मसूद जिन्होंने हिंदू तुष्टिकरण के लिए अपनी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला?

12: 30 PM 

PM बोले- बिहार से लिया संकल्प खाली नहीं जाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गयाजी पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 13,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने औंटा सिमरिया पुल का उद्घाटन किया गंगा नदी पर बने इस पुल की लागत 1,870 करोड़ रुपये है, जो उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच भारी वाहनों की आवाजाही को आसान बनाएगा। 

Advertisment

बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन: 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पावर प्लांट से राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

मुंगेर में सीवरेज और एसटीपी परियोजना: 520 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परियोजना से स्वच्छता और जल प्रबंधन में मदद मिलेगी।

गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन: पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के लिए दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश: 12,000 ग्रामीण और 4,260 शहरी लाभार्थियों को नए घरों की चाबी सौंपी गई।पीएम मोदी के इस दौरे को बिहार चुनाव से पहले एनडीए के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह दौरा राज्य में विकास और चुनावी तैयारी दोनों के लिहाज से महत्वपूर्ण है

12:OO PM

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के संबंध में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि शेल्टर होम में रखे गए आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद छोड़ा जाएगा, लेकिन रेबीज से संक्रमित या आक्रामक व्यवहार वाले कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया है।

फैसले के मुख्य बिंदु

नसबंदी और टीकाकरण: पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के बाद उन्हें उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा जहां से उन्हें पकड़ा गया था।
शेल्टर होम में रखे जाएंगे: रेबीज से संक्रमित या आक्रामक व्यवहार वाले कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जाएगा।
सार्वजनिक स्थानों पर खाना खिलाने पर रोक: कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाने पर रोक लगाई है, इसके लिए अलग से भोजन क्षेत्र बनाए जाएंगे।
 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस: कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस फैसले के पालन के लिए नोटिस जारी किया है।

supreme court of india stray dogs Stray dogs menace
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें