Today Latest News 7 July 2025: आज 7 जुलाई 2025 को देश और दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें पढ़ें..
6:00 PM
8-10 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा होने की संभावना है। इसी अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी गरज के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में रविवार के दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। इसके साथ ही, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य इलाकों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
3:00 PM
इंदौर में खुलेगा नया संवाद केंद्र- तेरे मेरे सपने
मध्यप्रदेश के इंदौर में जल्द ही एक नया संवाद केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसे ‘तेरे मेरे सपने’ नाम दिया गया है। यह पहल उन घटनाओं के बाद शुरू की जा रही है, जिनमें राजा रघुवंशी (इंदौर) और मुस्कान (मेरठ) जैसे मामलों में शादी के कुछ ही समय बाद पतियों की हत्या कर दी गई थी, और इन वारदातों की साजिश में खुद पत्नियों की भूमिका सामने आई थी।
इस तरह के बढ़ते मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी चिंतित कर दिया है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है ताकि विवाह से पहले आपसी संवाद को बढ़ावा दिया जा सके और रिश्तों में पारदर्शिता लाई जा सके।
2:00 PM
9 जुलाई को देशभर के बैंकर्स करेंगे हड़ताल
इंदौर के बड़े बैंकों और बीमा यूनियनों से जुड़े 2,000 से ज्यादा बैंककर्मी 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस हड़ताल के चलते 9 जुलाई को सभी बैंकिंग कामकाज ठप हो सकते हैं और बीमा सेक्टर भी पूरी तरह बंद रहने की संभावना है। इससे पहले 8 जुलाई को शाम 5:15 बजे बैंक कर्मचारी विरोध प्रदर्शन के लिए जुटेंगे।
1:00 PM
26/11 हमले को ISI के साथ मिलकर दिया अंजाम- तहव्वुर राणा
उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसे प्रमुख स्थानों की रेकी की थी और इस पूरे हमले को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। अब मुंबई पुलिस राणा को अपनी हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है, जिससे जांच को और आगे बढ़ाया जा सके।
आतंकी तहव्वुर राणा ने कबूला वो पाकिस्तानी सेना का एजेंट था
26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल तहव्वुर हुसैन राणा ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में हुई पूछताछ के दौरान राणा ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी सेना का विश्वसनीय एजेंट था और खाड़ी युद्ध के दौरान उसे सऊदी अरब भी भेजा गया था।
लश्कर ए तैयबा सिर्फ एक आतंकी संगठन नहीं- तहव्वुर राणा
राणा ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा सिर्फ एक आतंकी संगठन नहीं है, बल्कि यह एक बड़े जासूसी नेटवर्क की तरह भी काम करता है। उसने यह भी माना कि उसका करीबी दोस्त डेविड हेडली लश्कर के लिए कई बार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका था।
26/11 हमले के समय तहव्वुर मुंबई में मौजूद था
राणा ने खुलासा किया कि मुंबई में इमिग्रेशन फर्म की शाखा खोलने का विचार उसका था, और इससे जुड़ी वित्तीय गतिविधियों को उसने व्यवसाय से जुड़ा खर्च बताया था। हालांकि, उसने यह भी स्वीकार किया कि जब 2008 में मुंबई में आतंकी हमला हुआ, उस समय वह वहीं मौजूद था और हमले की साजिश का सक्रिय हिस्सा था।
12:00 PM
बिहार में वोटर्स 25 जुलाई तक दस्तावेज कर सकते हैं जमा
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत रविवार शाम 6 बजे तक 1,69,49,208 गणना फॉर्म एकत्र किए गए, जो कुल 7.90 करोड़ मतदाताओं का लगभग 21.46% है। बीते 24 घंटों में ही 65,32,663 फॉर्म जमा किए गए। गणना फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक अभी 19 दिन शेष हैं। फिलहाल, 7.25% फॉर्म को ईसीआई नेट पर अपलोड किया गया है।
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में एसआईआर का शुरुआती चरण पूरा हो चुका है और गणना फॉर्म की छपाई व वितरण का कार्य संपन्न हो गया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि 1 अगस्त 2025 को जो प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, उसमें केवल उन्हीं व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएंगे जिनके गणना फॉर्म प्राप्त हुए होंगे।
मतदाता 25 जुलाई 2025 तक अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं। यदि प्रारूप मतदाता सूची में किसी व्यक्ति का नाम दर्ज है लेकिन दस्तावेज अधूरे हैं, तो दावा-आपत्ति अवधि में संबंधित अधिकारी उनसे दस्तावेज मांग सकते हैं।
चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि मौजूदा मतदाताओं के लिए दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहले गणना फॉर्म जमा कर चुके मतदाताओं को दस्तावेज देने का अवसर आगे भी मिलेगा। यह बयान आयोग द्वारा प्रकाशित एक अखबार विज्ञापन के बाद जारी किया गया है।
11:00 AM
IND vs ENG: आकाश दीप ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज आकाशदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 विकेट चटकाए और इसके लिए उन्होंने 187 रन खर्च किए। इंग्लैंड में किसी भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ द्वारा यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आकाशदीप इंग्लैंड में टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बने हैं। इससे पहले यह उपलब्धि चेतन शर्मा ने हासिल की थी।
10:30 AM
BRICS समिट में पहलगाम हमले की हुई निंदा
रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने 31 पन्नों और 126 बिंदुओं वाला संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। इसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ईरान पर हुए इजरायली हमले की निंदा की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला केवल भारत पर नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता पर हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद की निंदा किसी की सुविधा पर नहीं, बल्कि सिद्धांत पर आधारित होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने एक नई वैश्विक व्यवस्था की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि 20वीं सदी में बनी वैश्विक संस्थाएं अब 21वीं सदी की जरूरतों और चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह टाइपराइटर 21वीं सदी के सॉफ्टवेयर को नहीं चला सकता, वैसे ही पुरानी व्यवस्था नई तकनीकी दुनिया के अनुरूप नहीं है।
9:30 AM
BRICS से जुड़ने वालों को ट्रंप की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS से जुड़ने की इच्छा रखने वाले देशों को चेतावनी दी है। उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि जो भी देश अमेरिका विरोधी BRICS नीतियों का समर्थन करेंगे, उन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने साफ किया कि इस फैसले में किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।