Advertisment

Today Latest News: 750 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कांग्रेस ने साजिश के तहत AJL को दिया 90 करोड़ का कर्ज- ED

Today Latest News 6 July 2025: देश-दुनिया की बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ते रहें बंसल न्यूज़।

author-image
Vishalakshi Panthi
Latest-Updates-6-july-

Today Latest News 6 July 2025: आज 6 जुलाई 2025 को देश और दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें पढ़ें..

Advertisment

17:30 PM

IGI एयरपोर्ट से 750 करोड़ की ठगी करने वाला CA गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उसने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर भारत में 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।

जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि अभिषेक ने लगभग 35 से 40 शेल कंपनियों का निर्माण किया था। इनमें से 13 कंपनियां उसके खुद के नाम पर और 28 उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत थीं। कई कंपनियों में चीनी नागरिकों को सह-निदेशक बनाया गया था। इन कंपनियों के माध्यम से अनेक बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन हुए हैं।

12:30 PM 

ईडी का दावा- कांग्रेस ने साजिश के तहत AJL को दिया 90 करोड़ का कर्ज

national herald case

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े एक मामले में अदालत के समक्ष अपनी दलीलें पेश कीं। ईडी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने जानबूझकर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को 90 करोड़ रुपये का ऋण दिया। इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी पूछताछ की जा चुकी है। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड अखबार, जिसे AJL प्रकाशित करता था, स्वतंत्रता संग्राम के दौर से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है।

Advertisment

11:30 AM 

MP में बारिश का रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 6 जुलाई को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 और 7 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी की ताजा जानकारी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में 8 से 10 जुलाई के बीच कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में 5 से 9 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर 6 जुलाई को जम्मू में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज भारी बारिश की आशंका है।

10:30 AM

पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ पर SC की सख्ती

EX CJI DY Chandrachud

देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को रिटायर हुए आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पत्र लिखते हुए जल्द से जल्द आवास खाली कराने का निर्देश दिया है। वहीं, पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने भी इसके पीछे की वजह स्पष्ट की है।

Advertisment

10:00 AM 

पीएम मोदी का ब्राजील दौरा आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं। इस दौरान वे ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री मोदी ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाना है।

9:30 AM 

पीएम मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की दी शुभकामना

Dalai Lama and PM Modi

तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज (रविवार) 90 वर्ष के हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इस खास अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। ये आयोजन उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना के साथ-साथ शांति और अहिंसा के उनके संदेश को वैश्विक स्तर पर सम्मानित करने के लिए रखे गए हैं। धर्मशाला स्थित तिब्बती मठ में हुए इस समारोह में हजारों श्रद्धालु और अनुयायी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि 1.4 अरब भारतीयों के साथ वे दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि दलाई लामा प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक मूल्यों के प्रतीक हैं, और उनका संदेश सभी धर्मों के लिए प्रेरणादायक रहा है। पीएम मोदी ने उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की।

Advertisment

8:30 AM 

एलन मस्क की 'The America Party'

अमेरिका के उद्योगपति एलन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करने का एलान किया है। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर की। मस्क का यह कदम ऐसे समय पर सामने आया है जब उन्होंने हाल ही में ट्रंप प्रशासन से खुद को अलग किया है और DOGE से भी किनारा कर लिया है।

Weather forecast latest news Bricks Summit 2025 barmingham match 6 july 2025 breaking news pm modi brazil visit SC Former CJI DY Chandrachud england vs india anderson tendulkar trophy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें