Advertisment

Latest News 23 September: UNGA में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- यूक्रेन युद्ध को फंडिंग कर रहे भारत-चीन

Latest News 23 September: पढ़ें 23 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

author-image
anurag dubey
Latest News 23 September: UNGA में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- यूक्रेन युद्ध को फंडिंग कर रहे भारत-चीन

Latest News 23 September:  पढ़ें 23 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

UNGA में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान

Trump UNGA

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भाषण दिया। उन्होंने 7 युद्ध रोकने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान और इजरायल-ईरान के 12 दिन के युद्ध सहित 7 अंतहीन युद्धों को समाप्त किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि काश ये काम संयुक्त राष्ट्र करता, लेकिन मुझे करना पड़ा।

ट्रंप का भारत-चीन पर आरोप

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि नाटो देश अपने खिलाफ युद्ध को फंड कर रहे हैं। उन्होंने भारत-चीन को यूक्रेन जंग में रूस को फंड करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि चीन और भारत रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन में युद्ध के प्राथमिक वित्तपोषक हैं।

ट्रंप ने ये भी कहा कि वे बायोलॉजिकल हथियार सम्मेलन को लागू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करेंगे और उन्होंने इस तरह के हथियारों पर रोक लगाने की मांग की है। ट्रंप ने साथ ही कहा कि भारत और चीन दोनों यूक्रेन की जंग में प्रमुख निवेशक हैं।

Advertisment

लवकुश रामलीला में मंदोदरी नहीं बनेंगी पूनम पांडे

poonam pandey role mandodari

दिल्ली में होने वाली भव्य लवकुश रामलीला में अब पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार नहीं निभाएंगी। विरोध के बाद उनसे रोल छीन लिया गया है। एक्ट्रेस पूनम पांडे एडल्ट कंटेंट के लिए फेमस हैं। मंदोदरी के रोल के लिए उनका नाम फाइनल होने के बाद से ही विरोध हो रहा था। लव कुश रामलीला समिति ने आखिरकार उन्हें हटाना ही उचित समझा।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स

National Film Awards

दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा।

3.00 PM

रामलीला महासंघ बोर्ड ने बुलाई अहम बैठक

publive-image

दिल्ली में लवकुश रामलीला में पूनम पांउे को मंदोदरी के किरदार को लेकर आज फैसला हो सकता है। आज रामलीला महासंघ बोर्ड ने एक अहम बैठक बुलाई है। जिसमें इस मामले में फैसला आएगा। आपको बता दें बीते दिनों दिल्ली में लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पूनम पांडे द्वारा मंदोदरी का किरदार निभाने के निर्णय का समर्थन किया था। जबकि कमेटी के भीतर और बाहर से इसे लेकर विरोध चला रहा है। खासकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और कई साधु-संतों ने इस पर आपत्ति जताई है।

Advertisment

2:30PM

डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर ₹88.49 पर पहुंचा

भारतीय रुपया आज (23 सितंबर 2025) डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 88.49 पर पहुंच गया है, जो दो हफ्ते पहले के ऑल टाइम लो 88.46 को पार कर गया है। सुबह के कारोबार में रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 88.41 प्रति डॉलर पर खुला था, जबकि सोमवार को यह 12 पैसे की गिरावट के साथ 88.31 पर बंद हुआ था।

गिरावट के प्रमुख कारण- एशियाई मुद्राओं की कमजोरी: दक्षिण कोरियाई वॉन, थाई बहत और इंडोनेशियाई रुपैया जैसी एशियाई मुद्राएं भी कमजोर हुई हैं।
अमेरिकी डॉलर की मजबूती: डॉलर की मजबूती ने रुपये पर दबाव डाला है। अमेरिकी टैरिफ और H1B वीजा फीस: अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय गुड्स पर टैरिफ बढ़ाया है और H1B वीजा फीस 1 लाख डॉलर कर दी है, जिससे भारत के एक्सपोर्ट कॉस्ट बढ़े हैं और IT सेक्टर पर असर पड़ा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निकासी: FII की लगातार निकासी ने भी रुपये पर दबाव डाला है।

2025 में रुपये की स्थिति- कमजोरी: 2025 में अब तक रुपया 3.25% कमजोर हो चुका है।

Advertisment

1 जनवरी की स्थिति: 1 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 के स्तर पर था, जो अब 88.49 पर पहुंच गया है।
मुख्य आर्थिक सलाहकार का बयान: CEA अनंथा नागेश्वरन ने रुपये की हालिया कमजोरी पर सकारात्मक रुख अपनाया है और कहा है कि भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।

डॉलर के सामने रुपया

1: 30 PM 

कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, 7 की मौत

कोलकाता में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है, जिससे शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बारिश के कारण अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से ज्यादातर की मौत करंट लगने से हुई है।

प्रमुख प्रभाव- जलभराव: शहर की सड़कों पर 2-3 फीट तक पानी भर गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
मेट्रो और ट्रेन सेवाएं प्रभावित: मेट्रो और ट्रेन सेवाएं बाधित हैं, खासकर हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर।
फ्लाइट्स प्रभावित: एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कोलकाता से उड़ान भरने वाली कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।
बिजली और इंटरनेट सेवाएं बाधित: कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई हैं।

  • बारिश के आंकड़े- गरिया कामदहारी: 332 मिमी बारिश दर्ज की गई।
  • जोधपुर पार्क: 285 मिमी बारिश।
  •  कालीघाट: 280 मिमी बारिश।
  • टॉप्शिया: 275 मिमी बारिश।

12: 30 PM 

आजम आज से आजाद! 23 महीने से जेल में थे बंद

उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर विधायक आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। करीब आजम खान 23 महीने के बाद जमानत पर जेल से बाहर निकल रहे हैं। आजम खान की रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तय है। इस बीच सीतापुर में धारा 163 लागू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, सपा नेता आजम खान सीतापुर जेल से रिहाई के बाद सीधा रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर उनके बेटे उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम मौजूद हैं। खान की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार ने गलत तरीके से आजम खान को जेल में बंद किया था। हम अदालत का शुक्रिया अदा करते हैं। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उनकी मदद कर रही है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1970385489610879443

12.10 AM

सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

publive-image

Today Gold Silver Rate 24 Sep Bhopal Indore Mandi Bhav : मंगलवार को सोने और चांदी के दामों ने फिर से इतिहास रच दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव पहली बार ₹1,12,750 प्रति 10 ग्राम के शिखर पर पहुँच गए। वहीं चांदी के दाम भी उछलकर ₹1,34,016 प्रति किलोग्राम तक पहुँच गए, जो अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, सुरक्षित निवेश (safe-haven) की बढ़ती मांग और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने इस तेजी को और मजबूती दी है।

10:10 AM

कोलकाता में भारी बारिश 

बीती रात पंश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। शहर इलाके पानी -पानी हो गए हैं। बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसमें करंट भी उतरने की बात सामने आई है। बिजली का करंट लगने की वजह से अब तक कुल 5 लोगों की मौत हुई है।

Image

10: 00 AM 

आज नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी

आज दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी। मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्टिंग ने 1 अगस्त को नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के नाम घोषित किए थे। शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं। इस साल साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म जगत के सबसे महत्वपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस साल द केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिए जाने से भी विवाद उठा है।
National Film Awards 2024 Winners List Update; KGF 2 Brahmastra | Rishab Shetty | 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड: प्लास्टर बांधकर दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड लेने पहुंचे मिथुन ...

 जुबीन गर्ग होंगे पंचतत्व में विलीन

जुबीन गर्ग, असम के प्रसिद्ध गायक, का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था। आज 23 सितंबर को सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया, जहां परिवार और चाहने वालों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान 'जुबिन दा अमर रहें के नारे भी लगे हैं उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने एक इमोशनल वीडियो में बताया कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ उनके लिए भाई जैसे थे और उनकी मौत के पीछे किसी साजिश की बात कही जा रही है, लेकिन गरिमा ने इसे नकार दिया ।
Zubeen Garg To Be Cremated On September 23 With Full State Honours
जुबीन गर्ग के बारे में- जन्म: असम के जोरहाट में

  • गायक, संगीत निर्देशक, गीतकार और अभिनेता
  • भाषाएं: असमिया, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, नेपाली और मलयालम में गीत गाए
  •  प्रसिद्ध गीत: "या अली" (फिल्म गैंगस्टर से)
  •  विवाह: 2002 में गरिमा सैकिया से विवाह

9:00 AM 

आजम खान रिहाई में अड़चन

23 महीने से जेल में बंद सपा नेता आजम खान की रिहाई आखिरी वक्त पर अटक गई है। पहले मंगलवार सुबह 9 बजे उनकी रिहाई होनी थी। बड़ा बेटा अदीब अपने 150 समर्थकों के साथ उनको लेने के लिए सीतापुर जेल के बाहर पहुंच गया था। हालांकि, रिहाई की कागजी कार्रवाई के दौरान नया पेंच सामने आ गया। आजम खान पर रामपुर में चल रहे एक केस पर कोर्ट में जुर्माना नहीं भरा था। इसके चलते उनकी रिहाई रोक दी गई।
23 महीने बाद आज जेल से रिहा होंगे आजम खान, सभी 72 मामलों में मिली जमानत - azam khan release 72 bail orders sitapur jail sp leader ntc - AajTak

Latest News 23 September:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें