Advertisment

Todays Latest News: दिल्ली में हुमायूं के मकबरे की दीवार गिरी, 5 लोगों की मौत, कई लोगों के दबने की आशंका

Todays Latest News: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को मौसम का खास बदलाव देखने को मिलेगा, एमपी के 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं यूपी में हल्की बारिश से मौसम सुहाना रहेगा, इसी बीच पीएम मोदी ने लाल किले से युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की "विकसित भारत रोजगार योजना" की शुरुआत की, जिससे लाखों युवाओं को नौकरी और आर्थिक मदद मिलेगी।

author-image
Shaurya Verma
Todays Latest News: दिल्ली में हुमायूं के मकबरे की दीवार गिरी, 5 लोगों की मौत, कई लोगों के दबने की आशंका

Todays Latest News 15 August 2025: पढ़ें 15 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

दिल्ली में हुमायूं के मकबरे की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत

humayun tomb wall 5 people died

नई दिल्ली के निजामुद्दीन में बने हुमायूं के मकबरे में बड़ा हादसा हो गया। मकबरे के परिसर के अंदर बने कमरे की छत और दीवार का एक हिस्सा गिर गया जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब 4:30 बजे हादसे की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद 5 फायर टेंडर मौके पर भेजे दिए गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 65 लोगों की मौत

Kishtwar Cloudburst hindi news

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चसोटी गांव में बादल फटने से आई बाढ़ और मलबे में दबने से अब तक 65 लोगों की मौत हो गई है। 21 शवों की पहचान की जा चुकी है। 167 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। 38 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब भी 200 से ज्यादा लोग लापता हैं।

3:30 PM  

publive-image

INC के 5 सदस्यों के अपहरण के बाद नैनीताल जिला पंचायत चुनाव नतीजे सील हुए  

Advertisment

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद स्थिति और पेचीदा हो गई है। कांग्रेस समर्थित सदस्यों के कथित अपहरण के आरोपों और हाई कोर्ट (High Court) के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक चली मतगणना प्रक्रिया पूरी हुई, लेकिन परिणाम (Result) को घोषित न करते हुए सील कर दिया गया। अब यह मामला 18 अगस्त को हाई कोर्ट में सुना जाएगा और आगे की कार्रवाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार होगी।

12:30 PM        

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए।

राजनांदगांव जिले में दर्दनाक सड़क हादसा  

राजनांदगांव जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यह भीषण दुर्घटना नेशनल हाईवे-53 पर स्थित बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

11:51 AM      

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पर की श्रद्धांजलि अर्पित 

Advertisment


11:45 AM     

Cloudburst in Kishtwar Jammu Kashmir Live Updates: Death Toll, Injured, Rescue Operation News in Hindi

किश्तवाड़ क्लाउड बर्स्ट हादसे में अब तक 48 शव बरामद 

किश्तवाड़ के चिशोती कस्बे में बृहस्पतिवार को चार जगह बादल फटने से कम से कम 52 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकतर मचैल माता के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु हैं। सीआईएसएफ के दो जवान भी बलिदान हुए हैं। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम जारी है।

11:30 AM   

पीएम मोदी ने किया GST में बड़ी राहत का वादा

आज यानी 15 अगस्त 2025 को लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अहम घोषणाएं कीं। जिसका असर देश के करोड़ों युवाओं और आम जनता पर सीधा पड़ेगा। PM मोदी ने युवाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की है। इसके साथ ही उन्होंने दिवाली तक GST रिफॉर्म्स लाने का ऐलान किया। जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें सस्ती हो सकती हैं।

Advertisment

10:30 AM 

सीएम योगी- ब्रह्मोस से भारत की ताकत दुनिया ने देखी 

CM Yogi Independence day

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है और इसकी शक्ति पाकिस्तान से पूछी जा सकती है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी मॉडल से खेती की लागत कम होगी और 34 जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और फर्टिलाइजर का इस्तेमाल घटेगा। सीएम ने कहा कि आज यूपी निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है, जहां देश-विदेश के निवेशक आ रहे हैं। अब तक 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतरा है, जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यूपी पहचान के संकट और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था, लेकिन आज यह सुरक्षा के नए मॉडल के रूप में उभरा है और युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

9:40 AM

Prime Minister Narendra Modi delivers his Independence Day address from the Red Fort.

नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की रोजगार योजना: PM मोदी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्‍त को लाल किले से युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्‍होंने देश के नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की योजना की शुरुआत की है. यह प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM Vikasit Bhaarat Rojgar Yojana) के नाम से शुरू की गई है. इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाएगा. साथ ही प्राइवेट सेक्‍टर में पहली नौकरी करने वाले लोगों को 15000 रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा

8:35 AM 

latest-news-15-august-2025-pm-narendra-modi-independence-day-flag-hosting-pm-viksit-bharat-yojgar-yojana-up-mp-cg-weather-hindi-news-zxc (1)

'न्यूक्लियर धमकियों को हम सहने वाले नहीं... 

पीएम मोदी ने कहा, 'हम कई दशकों से आतंक झेलते आए हैं. देश के सीने को छलनी कर दिया गया है. अब आतंकियों और उन्हें पालने-पोसने वालों में कोई फर्क नहीं मानेंगे. दोनों मानवता के दुश्मन हैं.' उन्होंने दोहराया कि न्यूक्लियर धमकियों का दौर लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन भारत ने ठान लिया है कि अब इसे नहीं सहेगा।

8:18 AM

15 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश के आसार  

UP Weather Today Forecast

स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, इस दिन UP में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

7:58 AM  

एमपी में 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

मध्यप्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में नया मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय होते ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 15 अगस्त को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही देवास, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। कुछ इलाकों में सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है, जिससे 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों में बाधा आने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, 17 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी अलर्ट जारी किया है।

pm narendra modi national news Independence Day flag hosting Latest News 15 August 2025 PM Viksit bharat yojgar UP-MP-CG weather Todays Latest News 15 August 2025:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें