Advertisment

ICC T20 Ranking: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने छीना सूर्यकुमार यादव से नंबर 1 का ताज, सेमीफाइनल में गद्दी वापस लेने की उम्मीद

ICC T20 Ranking: ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव से उनका नंबर वन टी20 का ताज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने छीन लिया है।

author-image
aman sharma
ICC T20 Ranking: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने छीना सूर्यकुमार यादव से नंबर 1 का ताज, सेमीफाइनल में गद्दी वापस लेने की उम्मीद

ICC T20 Ranking: भारतीय टीम के स्टार टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है। लंबे समय से नंबर एक पायदान पर बने रहने वाले सूर्यकुमार यादव को नंबर 1 की कुर्सी को छोड़ना पड़ा है। अब ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisment

जबकि सूर्यकुमार यादव एक स्थान खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, दोनों सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में अंकों को ज्यादा अंतर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में 76 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें यकीनन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है।

ताजा रैंकिंग जारी करने से पहले वह पांचवें स्थान पर काबिज थे, लेकिन नई ताजा रैंकिंग में कंगारू बल्लेबाज ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए पहले स्थान पर पहुंच गया। ट्रेविस हेड के 844 रेटिंग अंक है, जबकि सूर्यकुमार यादव 842 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं, बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। अगर सूर्या का बल्ला इस मैच में धमाल मचाता है तो वह एक बार फिर वापस अपनी पहले स्थान की कुर्सी पर काबिज हो जाएंगे।

Advertisment

फिल सॉल्ट और बाबर आजम को हुआ नुकसान

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को भी ताजा टी20 रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वह दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गए। वहीं, पाकिस्तान के व्हाइट बॉल के कप्तान बाबर आजम को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।

वह तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाद बैटर मोहम्मद रिजवान को भी एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। छठे नंबर पर इंग्लैंड के व्हाइट बॉल के कप्तान जोस बटलर हैं, जबकि 7वें स्थान पर भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबा यशस्वी जायसवाल काबिज हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिला फायदा

8वें स्थान पर एडम मार्करम काबिज हैं, वहीं नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग काबिज हैं। 10वें नंबर पर वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 92 रन की धमाकेदार पारी का फायदा उन्हें भी मिला है।

Advertisment

वह ताजा टी20 रैंकिंग में 13 पायदान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली को भी तीन पायदान का फायदा मिला है और वह 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड 7 पायदान का नुकसान उठाकर 19वें स्थान पर खिसक गए हैं।

ये भी पढ़ें- Speaker Om Birla First Day: पहले ही दिन ओम ब‍िरला ने लगाई सांसदों की क्‍लास, कहा- ये मैं पहली और आखिरी बार कह रहा हूं

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Election: दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए Om Birla, चेयर तक छोड़कर आए मोदी-राहुल

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें