ICC T20 Ranking: भारतीय टीम के स्टार टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है। लंबे समय से नंबर एक पायदान पर बने रहने वाले सूर्यकुमार यादव को नंबर 1 की कुर्सी को छोड़ना पड़ा है। अब ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
जबकि सूर्यकुमार यादव एक स्थान खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, दोनों सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में अंकों को ज्यादा अंतर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में 76 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें यकीनन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है।
ताजा रैंकिंग जारी करने से पहले वह पांचवें स्थान पर काबिज थे, लेकिन नई ताजा रैंकिंग में कंगारू बल्लेबाज ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए पहले स्थान पर पहुंच गया। ट्रेविस हेड के 844 रेटिंग अंक है, जबकि सूर्यकुमार यादव 842 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
वहीं, बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। अगर सूर्या का बल्ला इस मैच में धमाल मचाता है तो वह एक बार फिर वापस अपनी पहले स्थान की कुर्सी पर काबिज हो जाएंगे।
फिल सॉल्ट और बाबर आजम को हुआ नुकसान
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को भी ताजा टी20 रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वह दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गए। वहीं, पाकिस्तान के व्हाइट बॉल के कप्तान बाबर आजम को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।
वह तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाद बैटर मोहम्मद रिजवान को भी एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। छठे नंबर पर इंग्लैंड के व्हाइट बॉल के कप्तान जोस बटलर हैं, जबकि 7वें स्थान पर भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबा यशस्वी जायसवाल काबिज हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिला फायदा
8वें स्थान पर एडम मार्करम काबिज हैं, वहीं नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग काबिज हैं। 10वें नंबर पर वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 92 रन की धमाकेदार पारी का फायदा उन्हें भी मिला है।
वह ताजा टी20 रैंकिंग में 13 पायदान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली को भी तीन पायदान का फायदा मिला है और वह 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड 7 पायदान का नुकसान उठाकर 19वें स्थान पर खिसक गए हैं।
ये भी पढ़ें- Speaker Om Birla First Day: पहले ही दिन ओम बिरला ने लगाई सांसदों की क्लास, कहा- ये मैं पहली और आखिरी बार कह रहा हूं
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Election: दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए Om Birla, चेयर तक छोड़कर आए मोदी-राहुल